इस वर्ष आईपीएल शुरू होने के पहले ही वैभव सूर्यवंशी की चर्चा थी जबकि इस खिलाड़ी ने एक भी मैच नहीं खेला था. वैभव अपनी उम्र के कारण चर्चा रहे क्योंकि जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के लिए चुना था तब वे 13 वर्ष के भी नहीं हुए थे.आखिरकार 14 वर्ष 23 दिन की उम्र में 19 अप्रैल को इस लड़के को राजस्थान रॉयल्स की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने का मौका मिला तो यह बात खबर बन गई, लेकिन इतना ही काफी नहीं था.वैभव जब बल्लेबाजी के लिए आए तो सवाई मानसिंह स्टेडियम में शोर होने लगा. शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी गेंदबाज सामने थे और वैभव अपने करियर की पहली गेंद खेलने जा रहे थे.आमतौर पर खिलाड़ी अपनी पहली गेंद का सामना सुरक्षित तरीके से करना पसंद करते हैं और यहां तो वैभव करियर की पहली गेंद खेल रहे थे, लेकिन यह क्या, उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का ठोक दिया.उनका यह बिंदास अंदाज देख स्टेडियम तो क्या, टीवी के सामने बैठे करोड़ों दर्शक रोमांचित हो उठे. आम आदमी से लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी यह देख हैरान रह गए.सुंदर पिचाई अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा- 8वीं कक्षा के बच्चे को आईपीएल में खेलते देखने के लिए उठा. क्या शानदार शुरुआत की है.वैभव ने निडर अंदाज में अपनी पारी खेली और 20 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट रहा 170. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिल जीत लिया. वैभव की बल्लेबाजी में निडरता और गहराई नजर आई. उन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को तेजी से रन बनाने में योगदान दिया जो कि उस वक्त की मांग थी. कई पूर्व क्रिकेटर्स को उनमें भविष्य का सितारा नजर आया.आईपीएल में करियर की पहली ही गेंद पर छक्का मारने वाले वैभव दसवें खिलाड़ी बने. उनके पहले रॉब क्विनी (राजस्थान रॉयल्स), केवोन कूपर (राजस्थान रॉयल्स), आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), कार्लोस ब्रेथवेट (दिल्ली कैपिटल्स), अनिकेत चौधरी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), जेवन सियरल्स (कोलकाता नाइट राइडर्स), सिद्धेश लाड (मुंबई इंडियंस), महीश तीक्षणा (चेन्नई सुपर किंग्स) और समीर रिजवी (चेन्नई सुपर किंग्स) यह हैरतअंगेज कारनामा कर चुके हैं.वैभव को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का गौरव वैभव को प्राप्त हुआ. 2024 में उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
You may also like
अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट, लेकिन दिल से अपने! जेडी वेंस का दिल्ली में दिखा देसी अंदाज़..
Oppo K13 Launched in India: Packed with 7,000mAh Battery, Snapdragon 6 Gen 4, and Gen-Z Features
नीतीश कुमार सत्ता के लिए भाजपा के पाले चले गए हैं : अखिलेश प्रसाद सिंह
डांस की दीवानी सुम्बुल तौकीर करना चाहती हैं इस खास प्रोजेक्ट पर काम, बोलीं- 'ये मेरे लिए सुकून'
'आप' नेताओं का भाजपा में जाना अनैतिक, निशिकांत के बयान सांप्रदायिक: संदीप दीक्षित