Top News
Next Story
Newszop

Home Loan: इन बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन, यहां देखें ब्याज दरें

Send Push
अपने खुद के घर में रहने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन कुछ लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वे अपनी खुद का घर खरीदें. ऐसे में अपना खुद का घर खरीदने के लिए कई लोग होम लोन लेते हैं. अगर आप भी खुद के घर में रहना चाहते हैं तो आप भी होम लोन ले सकते हैं. होम लोन लेने से पहले आपके लिए होम लोन से जुड़ी कुछ बातों को समझना बहुत जरूरी है. दरअसल, होन लोन पर दो तरह की ब्याज दरें मिलती है फिक्सड और फ्लोटिंग ब्याज दरें. फिक्स्ड ब्याज दरें लोन के पूरे ड्यूरेशन के लिए तय की जाती हैं, जबकि फ्लोटिंग ब्याज दरें मॉनेटरी पॉलिसी और मार्केट की स्थितियों के आधार पर बदलती रहती हैं. ये ब्याज दरें एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़ी होती हैं. एक्सटर्नल रेट में बदलाव आने से ब्याज दरों में भी बदलाव आता है. आपको बता दें कि RBI ने फ्लोटिंग ब्याज दरों वाले लोन पर लगने वाली प्रीपेमेंट पेनल्टी पर रोक लगा दी है. ऐसे में लोन देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए फिक्स्ड रेट पर लोन देने वाले बैंकों को यह साफ करना जरूरी है कि लोन सेक्शन स्टेज में कोई प्रीपेमेंट फीस है या नहीं. ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ते होम लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)एसबीआई देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक हैं. SBI से 75 लाख का होम लोन आपको 8.50 से 9.85 फीसदी की ब्याज दरों पर मिल जाएगा. बैंक ऑफ बड़ौदाबैंक ऑफ बड़ौदा में आपको 75 लाख का होम लोन 8.40 से 10.65 फीसदी की ब्याज दरों पर मिल जाएगा. यूनियन बैंक ऑफ इंडियायूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आपको 30 से 75 लाख का होम लोन 8.35 से 10.90 फीसदी की ब्याज दरों पर मिल जाएगा. साथ में 30 लाख तक का होम लोन यूनियन बैंक 8.35 से 10.75 फीसदी की ब्याज दरों पर देता है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)पंजाब नेशनल बैंक में आपको 30 से 75 लाख का होम लोन 8.40 से 10.85 फीसदी की ब्याज दरों पर मिल जाएगा. साथ में 30 लाख तक का होम लोन पंजाब नेशनल बैंक 8.45 से 10.25 फीसदी की ब्याज दरों पर देता है.
Loving Newspoint? Download the app now