नई दिल्ली: एनर्जी सेक्टर की कंपनी इनॉक्स ग्रीन एनर्जी में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है. सोमवार को यह स्टॉक 149 रुपये के लेवल पर खुला और इसने 157 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी के साथ 154 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. यह तेज़ी तब देखने को मिल रही है जब कंपनी ने घोषणा की कि उसने 285 मेगावाट पीक (MWp) की कुल क्षमता वाले सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए संचालन और रखरखाव (O&M) सेवाएं प्रदान करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने यह समझौता भारत की दो जानी-मानी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के साथ किया है. कंपनी ने समझौते की दी जानकारीकंपनी ने कहा कि उसने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित सोलर प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए भारत की दो जानी-मानी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इन नए समझौतों की बदौलत, आईनॉक्स ग्रीन का कुल सौर संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) कार्य 1 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक बढ़ गया है. इसका मतलब यह है कि कंपनी अब उन सोलर प्रोजेक्ट्स के प्रबंधन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार है जो 1 गीगावाट तक बिजली पैदा कर सकती हैं.इनॉक्स ग्रीन के सीईओ, मथु सुधाना ने कहा कि कंपनी अपने संचालन और रखरखाव (ओएंडएम) कार्य में तेज़ी से और अधिक सोलर प्रोजोक्ट्स जोड़ रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें अलग-अलग स्थानों पर 285 मेगावाट की अतिरिक्त प्रोजेक्ट्स हासिल करने की खुशी है. चूँकि भारत भर में सोलर एनर्जी का विकास तेज़ी से हो रहा है, इसलिए उनका मानना है कि इनॉक्स ग्रीन भी अपने अनुभव, सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड और सोलर प्रोजेक्ट रखरखाव के लिए अनुकूलित सेवाओं की बदौलत विकास की मज़बूत स्थिति में है.अप्रैल में, इनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने 675 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं के लिए संचालन और रखरखाव (ओएंडएम) सेवाएं प्रदान करने के लिए एक जानी-मानी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. शेयर परफॉरमेंसपिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 10 प्रतिशत से ज़्यादा चढ़ा है. वहीं एक साल में इसने 11 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म की बात करें तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 146 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 224.65 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 हफ्ते का लो लेवल 104 रुपये का है. कंपनी का मार्केट कैप 5,652.06 करोड़ रुपये का है.
You may also like
WATCH: धोनी के ही हैं असली फैन, बाकी तो सब पेड हैं – हरभजन सिंह का बयान बना नई बहस की वजह
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 'होमबाउंड' की धूम
फास्ट फैशन: क्या यह ट्रेंड हमारे समाज और पर्यावरण के लिए खतरा है?
इस हफ्ते के नए OTT रिलीज़: 'सिकंदर', 'ट्रुथ ऑर ट्रबल' और अन्य
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए