Jio BlackRock म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों के लिए एक नई डिजिटल सर्विस की शुरुआत की है. अब आप MyJio ऐप के जरिए सीधे म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने इस कदम को 'निवेश का नया युग' बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी घोषणा की.
निवेश की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए MyJio ऐप में फाइनेंस सेक्शन के तहत 'इन्वेस्ट' ऑप्शन जोड़ा गया है. वहां से आप अपना अकाउंट बनाकर Jio BlackRock की म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश शुरू कर सकते हैं. यह सुविधा JioBlackRock की हाल ही में लॉन्च की गई तीन ओपन-एंडेड डेट स्कीम्स के साथ शुरू की गई है, जिसमें Jio BlackRock Liquid Fund, Jio BlackRock Money Market Fund और Jio BlackRock Overnight Fund शामिल हैं.
अब 7 जुलाई से इन तीनों म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश
Jio BlackRock म्यूचुअल फंड की तीनों ओपन-एंडेड डेट स्कीम्स- Liquid Fund, Money Market Fund और Overnight Fund का NFO 2 जुलाई को बंद हो चुका है. अब निवेशक इन म्यूचुअल फंड स्कीम में 7 जुलाई 2025 से नियमित रूप से निवेश कर सकेंगे. इस तारीख से ये स्कीमें NAV बेस्ड ओपन फंड्स के रूप में उपलब्ध होंगी, यानी आप इनमें किसी भी दिन SIP या लंपसम निवेश शुरू कर सकते हैं. आइए अब Jio BlackRock के तीनों म्यूचुअल फंड के बारे में एक-एक करके जानते हैं.
Jio BlackRock Liquid Fund
जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड एक ओपन-एंडेड लिक्विड स्कीम है, जिसमें ब्याज दर और क्रेडिट रिस्क अपेक्षाकृत कम होता है. इस म्यूचुअल फंड का उद्देश्य ऐसे मनी मार्केट और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए रेगुलर इनकम देना है, जिनकी मैच्योरिटी 91 दिनों तक की हो. यह म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं और मनी मार्केट व डेट इंस्ट्रूमेंट्स में पैसा लगाकर रेगुलर इनकम की तलाश में हैं. यह जानकारी स्कीम इनफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) में दी गई है.
इस म्यूचुअल फंड का बेंचमार्क Nifty Liquid Index A-I है. फंड का मैनेजमेंट अरुण रामचंद्रन, विक्रांत मेहता और सिद्धार्थ देब द्वारा किया जाएगा. अगर कोई निवेशक अलॉटमेंट के 1 से 6 दिन के अंदर पैसा निकालता है, तो उस पर मामूली एग्जिट लोड लगेगा, जो हर दिन के साथ थोड़ा-थोड़ा कम होता जाता है. 7वें दिन के बाद कोई चार्ज नहीं लगेगा. कुल मिलाकर, यह फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो इमरजेंसी फंड बनाना चाहते हैं या कम समय के लिए सुरक्षित और स्थिर रिटर्न की तलाश में हैं.
Jio BlackRock Money Market Fund
जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड एक ऐसा म्यूचुअल फंड है जो आपके पैसे को कम जोखिम वाले मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है. इसका उद्देश्य यह है कि आपको थोड़े समय के लिए निवेश करने पर भी रेगुलर और स्टेबल रिटर्न दे सके. यह फंड उन इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है जिनकी मैच्योरिटी एक साल से ज्यादा नहीं होती. इस फंड में विक्रांत मेहता, अरुण रामचंद्रन और सिद्धार्थ देब जैसे अनुभवी फंड मैनेजर मिलकर निवेश की स्ट्रेटजी बनाएंगे.
इस म्यूचुअल फंड की एक खास बात यह भी है कि इसमें पैसे निकालने पर कोई एग्जिट लोड यानी शुल्क नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि जब चाहें, बिना कोई कटौती के आप अपने पैसे निकाल सकते हैं. यह फंड उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो बोनस, अचानक मिले पैसे या इमरजेंसी फंड जैसे पैसों को कुछ समय के लिए सुरक्षित जगह पर रखना चाहते हैं, जहां से जरूरत पड़ने पर जल्दी निकाला भी जा सके और कुछ रिटर्न भी मिल जाए. लिक्विड फंड्स के मुकाबले यह थोड़ा बेहतर रिटर्न दे सकता है, हालांकि इसमें थोड़ा ज्यादा जोखिम होता है. फिर भी, छोटे समय के लिए पैसे को निवेश करने के लिए यह एक समझदारी भरा ऑप्शन माना जाता है.
Jio BlackRock Overnight Fund
जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड एक ऐसा म्यूचुअल फंड है जो सिर्फ एक दिन की मैच्योरिटी वाले डेब्ट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है. इसका मतलब है कि इसमें लगाया गया पैसा अगले ही कारोबारी दिन मच्योर हो जाता है. इस फंड में ब्याज दर और क्रेडिट से जुड़ा जोखिम बहुत ही कम होता है, इसलिए यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो बहुत कम समय के लिए सुरक्षित जगह पर पैसा निवेश करना चाहते हैं. इस फंड का मकसद है निवेशकों को छोटे समय के लिए नियमित इनकम देना, बिना ज्यादा जोखिम उठाए. यह फंड 0 से 100% तक का निवेश सिर्फ उन सिक्योरिटीज में करता है जिनकी मैच्योरिटी एक ही दिन की होती है.
अगर किसी निवेश टूल में कॉल या पुट ऑप्शन जुड़ा हो, तो भी उसे अगली कारोबारी तारीख तक मानकर निवेश किया जाएगा. इस स्कीम का बेंचमार्क Nifty 1D Rate Index है और इसे विक्रांत मेहता, अरुण रामचंद्रन और सिद्धार्थ देब मिलकर मैनेज करेंगे. रेटिंग एजेंसी ICRA ने इस फंड को [ICRA]A1+mfs की सुरक्षित रेटिंग दी है. यह फंड उन निवेशकों, कॉरपोरेट्स या संस्थानों के लिए अच्छा है जो कुछ दिनों के लिए अपने पैसे को ऐसी जगह लगाना चाहते हैं जहां तुरंत निकासी हो सके और मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई खास असर न हो.
डिस्क्लेमर: यह सिर्फ जानकारी है, कोई निवेश की सलाह नहीं. पैसा निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट से बात जरूर करें. म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने में जोखिम होता है. इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. इसलिए सोच-समझकर ही निवेश करें.
निवेश की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए MyJio ऐप में फाइनेंस सेक्शन के तहत 'इन्वेस्ट' ऑप्शन जोड़ा गया है. वहां से आप अपना अकाउंट बनाकर Jio BlackRock की म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश शुरू कर सकते हैं. यह सुविधा JioBlackRock की हाल ही में लॉन्च की गई तीन ओपन-एंडेड डेट स्कीम्स के साथ शुरू की गई है, जिसमें Jio BlackRock Liquid Fund, Jio BlackRock Money Market Fund और Jio BlackRock Overnight Fund शामिल हैं.
A new era of investing has begun on the MyJio app.@RelianceJio#WithLoveFromJio#WeAreInvestedInYou#JioBlackRock pic.twitter.com/f8CvQIT4ys
— JioBlackRock Mutual Fund (@JioBlackRockmf) July 3, 2025
अब 7 जुलाई से इन तीनों म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश
Jio BlackRock म्यूचुअल फंड की तीनों ओपन-एंडेड डेट स्कीम्स- Liquid Fund, Money Market Fund और Overnight Fund का NFO 2 जुलाई को बंद हो चुका है. अब निवेशक इन म्यूचुअल फंड स्कीम में 7 जुलाई 2025 से नियमित रूप से निवेश कर सकेंगे. इस तारीख से ये स्कीमें NAV बेस्ड ओपन फंड्स के रूप में उपलब्ध होंगी, यानी आप इनमें किसी भी दिन SIP या लंपसम निवेश शुरू कर सकते हैं. आइए अब Jio BlackRock के तीनों म्यूचुअल फंड के बारे में एक-एक करके जानते हैं.
Jio BlackRock Liquid Fund
जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड एक ओपन-एंडेड लिक्विड स्कीम है, जिसमें ब्याज दर और क्रेडिट रिस्क अपेक्षाकृत कम होता है. इस म्यूचुअल फंड का उद्देश्य ऐसे मनी मार्केट और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए रेगुलर इनकम देना है, जिनकी मैच्योरिटी 91 दिनों तक की हो. यह म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं और मनी मार्केट व डेट इंस्ट्रूमेंट्स में पैसा लगाकर रेगुलर इनकम की तलाश में हैं. यह जानकारी स्कीम इनफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) में दी गई है.
इस म्यूचुअल फंड का बेंचमार्क Nifty Liquid Index A-I है. फंड का मैनेजमेंट अरुण रामचंद्रन, विक्रांत मेहता और सिद्धार्थ देब द्वारा किया जाएगा. अगर कोई निवेशक अलॉटमेंट के 1 से 6 दिन के अंदर पैसा निकालता है, तो उस पर मामूली एग्जिट लोड लगेगा, जो हर दिन के साथ थोड़ा-थोड़ा कम होता जाता है. 7वें दिन के बाद कोई चार्ज नहीं लगेगा. कुल मिलाकर, यह फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो इमरजेंसी फंड बनाना चाहते हैं या कम समय के लिए सुरक्षित और स्थिर रिटर्न की तलाश में हैं.
Jio BlackRock Money Market Fund
जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड एक ऐसा म्यूचुअल फंड है जो आपके पैसे को कम जोखिम वाले मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है. इसका उद्देश्य यह है कि आपको थोड़े समय के लिए निवेश करने पर भी रेगुलर और स्टेबल रिटर्न दे सके. यह फंड उन इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है जिनकी मैच्योरिटी एक साल से ज्यादा नहीं होती. इस फंड में विक्रांत मेहता, अरुण रामचंद्रन और सिद्धार्थ देब जैसे अनुभवी फंड मैनेजर मिलकर निवेश की स्ट्रेटजी बनाएंगे.
इस म्यूचुअल फंड की एक खास बात यह भी है कि इसमें पैसे निकालने पर कोई एग्जिट लोड यानी शुल्क नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि जब चाहें, बिना कोई कटौती के आप अपने पैसे निकाल सकते हैं. यह फंड उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो बोनस, अचानक मिले पैसे या इमरजेंसी फंड जैसे पैसों को कुछ समय के लिए सुरक्षित जगह पर रखना चाहते हैं, जहां से जरूरत पड़ने पर जल्दी निकाला भी जा सके और कुछ रिटर्न भी मिल जाए. लिक्विड फंड्स के मुकाबले यह थोड़ा बेहतर रिटर्न दे सकता है, हालांकि इसमें थोड़ा ज्यादा जोखिम होता है. फिर भी, छोटे समय के लिए पैसे को निवेश करने के लिए यह एक समझदारी भरा ऑप्शन माना जाता है.
Jio BlackRock Overnight Fund
जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड एक ऐसा म्यूचुअल फंड है जो सिर्फ एक दिन की मैच्योरिटी वाले डेब्ट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है. इसका मतलब है कि इसमें लगाया गया पैसा अगले ही कारोबारी दिन मच्योर हो जाता है. इस फंड में ब्याज दर और क्रेडिट से जुड़ा जोखिम बहुत ही कम होता है, इसलिए यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो बहुत कम समय के लिए सुरक्षित जगह पर पैसा निवेश करना चाहते हैं. इस फंड का मकसद है निवेशकों को छोटे समय के लिए नियमित इनकम देना, बिना ज्यादा जोखिम उठाए. यह फंड 0 से 100% तक का निवेश सिर्फ उन सिक्योरिटीज में करता है जिनकी मैच्योरिटी एक ही दिन की होती है.
अगर किसी निवेश टूल में कॉल या पुट ऑप्शन जुड़ा हो, तो भी उसे अगली कारोबारी तारीख तक मानकर निवेश किया जाएगा. इस स्कीम का बेंचमार्क Nifty 1D Rate Index है और इसे विक्रांत मेहता, अरुण रामचंद्रन और सिद्धार्थ देब मिलकर मैनेज करेंगे. रेटिंग एजेंसी ICRA ने इस फंड को [ICRA]A1+mfs की सुरक्षित रेटिंग दी है. यह फंड उन निवेशकों, कॉरपोरेट्स या संस्थानों के लिए अच्छा है जो कुछ दिनों के लिए अपने पैसे को ऐसी जगह लगाना चाहते हैं जहां तुरंत निकासी हो सके और मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई खास असर न हो.
डिस्क्लेमर: यह सिर्फ जानकारी है, कोई निवेश की सलाह नहीं. पैसा निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट से बात जरूर करें. म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने में जोखिम होता है. इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. इसलिए सोच-समझकर ही निवेश करें.
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
दक्षिण भारतीय सिनेमा की ताजा खबरें: आमिर खान का नया किरदार और अन्य अपडेट
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू
अमृतसर में कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल
अंशुला कपूर ने मानसिक स्वास्थ्य पर खोला दिल, भाई अर्जुन से की खुलकर बातें