निवेश करना हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी होता है. अगर कोई व्यक्ति हर महीने कम कमाई करता है, तो भी उस व्यक्ति को हर महीने एक निश्चित रकम बचाकर एक अच्छी स्कीम में निवेश जरूर करनी चाहिए. ऐसी कई स्कीम हैं, जिसमें लोग हर महीने 100 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों की कमाई ज्यादा है, उन लोगों को तो निवेश जरूर ही करना चाहिए.
आज हम आपको बताएंगे कि हर महीने 1 लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को कितना और किस तरह से निवेश करना चाहिए. आइए जानते हैं.
हर महीने 30 प्रतिशत कमाई की बचतअगर आप हर महीने 1 लाख रुपये कमा रहे हैं, तो आपको अपनी कमाई का कम से कम 30 प्रतिशत हिस्सा यानी 30,000 रुपये जरूर बचाने चाहिए और उन्हें अलग अलग स्कीम में निवेश करना चाहिए.
म्यूचुअल फंड SIP में निवेशआपको हर महीने 15,000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करने चाहिए. म्यूचुअल फंड SIP में लंबे समय तक नियमित निवेश कर आप करोड़ों रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. 20 साल तक अगर आप नियमित SIP में निवेश करते हैं, तो आप कुल 36 लाख रुपये निवेश करेंगे. 12 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से आपको कुल 1,37,97,860 रुपये मिलेंगे. इसमें केवल 1,01,97,860 रुपये आपके मुनाफे को होंगे.
पोस्ट ऑफिस स्कीम30,000 रुपये में से 15000 रुपये SIP के बाद आप पोस्ट ऑफिस की सुरक्षित स्कीम में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. इसमें आप PPF स्कीम में 15 साल तक निवेश कर सकते हैं. PPF स्कीम में 7.1 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. ऐसे में आप काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस FD, RD में भी निवेश कर काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि हर महीने 1 लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को कितना और किस तरह से निवेश करना चाहिए. आइए जानते हैं.
हर महीने 30 प्रतिशत कमाई की बचतअगर आप हर महीने 1 लाख रुपये कमा रहे हैं, तो आपको अपनी कमाई का कम से कम 30 प्रतिशत हिस्सा यानी 30,000 रुपये जरूर बचाने चाहिए और उन्हें अलग अलग स्कीम में निवेश करना चाहिए.
म्यूचुअल फंड SIP में निवेशआपको हर महीने 15,000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करने चाहिए. म्यूचुअल फंड SIP में लंबे समय तक नियमित निवेश कर आप करोड़ों रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. 20 साल तक अगर आप नियमित SIP में निवेश करते हैं, तो आप कुल 36 लाख रुपये निवेश करेंगे. 12 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से आपको कुल 1,37,97,860 रुपये मिलेंगे. इसमें केवल 1,01,97,860 रुपये आपके मुनाफे को होंगे.
पोस्ट ऑफिस स्कीम30,000 रुपये में से 15000 रुपये SIP के बाद आप पोस्ट ऑफिस की सुरक्षित स्कीम में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. इसमें आप PPF स्कीम में 15 साल तक निवेश कर सकते हैं. PPF स्कीम में 7.1 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. ऐसे में आप काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस FD, RD में भी निवेश कर काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं.
You may also like
LPG सिलेंडर के रेट में 1 अगस्त 2025 को बड़ी कटौती, लगातार पांचवे महीने मिली राहत, जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में कितनी हो गई कीमत
किंगडम और सैयरा: बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला
भारत समेत 68 देशों पर अमेरिका का टैरिफ प्रहार, ट्रंप का आदेश अगले 7 दिनों में होगा लागू
पाकिस्तान में तेल के 'विशाल भंडार' कहां हैं, जिसे लेकर ट्रंप ने किया समझौते का एलान
26% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है Kaytex Fabrics IPO का शेयर, जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका