Next Story
Newszop

मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस को पीछे छोड़ $300 बिलियन क्लब में शामिल लैरी एलिसन, एलन मस्क के नंबर 1 के सिंहासन पर संकट?

Send Push
आपने अक्सर लोगों को खूब धन वर्षा हो ऐसी कामना करते हुए या आशीर्वाद देते हुए देखा होगा. ऐसा ही कुछ ओरेकल के मालिक लैरी एलिसन पर हो रहा है. उनकी कमाई में लगातार इजाफा होते जा रहा है. केवल एक दिन में उनकी दौलत 2.04 बिलियन डॉलर बढ़ गई, जिसके बाद वे 300 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए. जिसमें अभी तक केवल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क थे. जिस रफ्तार से एलिसन की दौलत बढ़ रही है और मस्क की दौलत कम हो रही है उससे एलन मस्क की नंबर वन की पोजीशन भी खतरे में आती हुई दिखाई दे रही है.



लैरी एलिसन की नेट वर्थ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मंगलवार को 2.04 बिलियन डॉलर की वृद्धि के बाद लैरी एलिसन की नेट वर्थ 301 बिलियन डॉलर हो गई. एलन मस्क की नेट वर्थ में एक दिन में 3.14 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज हुई. जिसके बाद उनकी संपत्ति 365 बिलियन डॉलर हो गई.



एक साल में कितनी कमाई इस साल की शुरुआत से ही जहां एलन मस्क की नेटवर्क में भारी गिरावट दर्ज हुई है. वही लैरी एलिसन ने खूब कमाई की है. इस साल एलिसन ने अपनी संपत्ति में 109 बिलीयन डॉलर जोड़े हैं. इसके बाद वे बड़े-बड़े रईसों को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए. 1 साल में उनकी जितनी कमाई हुई है उतनी तो एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ भी नहीं है.

बात करें एलन मस्क की तो इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक उनकी दौलत में 67.2 बिलियन डॉलर की सेंध लग चुकी है.



मार्क जुकरबर्ग और बेजोस से आगे कभी लैरी एलिसन की संपत्ति जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग से कम थी. लेकिन अब वे इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ चुके हैं. जेफ बेजोस की नेट वर्थ 252 बिलीयन डॉलर है. वे अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर है. इस सूची में चौथे स्थान पर मार्क जुकरबर्ग है जिनकी कुल दौलत 246 बिलियन डॉलर है.



दौलत में आए उछाल का कारण ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार इस साल सबसे ज्यादा कमाई लैरी एलिसन ने की है. जिसके पीछे उनकी कंपनी ओरेकल है. यह कंपनी आज दुनिया की सबसे बड़ी डेटाबेस सॉफ्टवेयर कंपनियों में शुमार है. अमेरिकी सरकार के प्रोजेक्ट स्टार गेट और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के कारण कंपनी की ताकत लगातार बढ़ रही है.

Loving Newspoint? Download the app now