सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अंपायरों द्वारा बल्ले के आकार की जांच करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। विटोरी ने कहा कि काश उनके खेलने के दिनों में भी ऐसे मापदंड लागू होते। अंपायर बैट की जांच एक गेज (बल्ले के आकार को मापने वाला तिकोना पैमाना) से करते रहे हैं, जिससे बल्ले को गुजरना पड़ता है। इसका मकसद बड़े आकार के बल्ले के इस्तेमाल को खत्म करने का है।
इस सीजन में मैदानी अंपायरों के पास मैच के दौरान बल्ले की जांच करने की आजादी है। इसका ताजा उदाहरण कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में एनरिक नॉर्खिया के साथ देखने को मिला। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में नॉर्खिया का बल्ला गौज टेस्ट में पास नहीं कर पाया, जिसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इसे बदलना पड़ा। विटोरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की पूर्व संध्या पर मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘काश जब मैं खेल रहा था तब भी उन्होंने बल्ले की जांच की होती।’’
बल्ले को चेक करने से कुछ बदलाव नहीं आएगा – डेनियल विटोरीउन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ेगा। इन खिलाड़ियों को इस तरह की जांच से नियमित तौर पर गुजरना पड़ता है। अंपायर अक्सर ड्रेसिंग रूम में जाते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को पता होता है कि उनके बल्ले नियमों के अनुसार हैं। इसमें बस एक सेकंड का समय लगता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा बल्ला रखने की कोशिश करने वालों पर रोक लगाएगा। अपने बल्ले को हालांकि उस गेज से गुजारना बहुत आसान है।’’ विटोरी ने कहा कि यह एसआरएच बल्लेबाजों के बीच चर्चा का विषय नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बल्ले के आकार में कमी आने की कोई संभावना है।
पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘वास्तव में नहीं। मुझे लगता है कि जिस तरह से बल्ले बिना वजन बढ़ाए बड़े आकार के हो गये है, वह बल्ले निर्माताओं का कौशल है (जिसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए)। यह आज के दौर के बल्लेबाजी की मांग के अनुरूप है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल का हिस्सा है, विकास का हिस्सा है। ऐसा लगता है कि हर कोई छक्के और चौके का लुत्फ उठा रहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले के आकार में कमी करने जा रहे हैं। मुझे इसकी (बल्ले की जांच) ज्यादा परवाह नहीं है।’’
You may also like
Oppo K12s Officially Teased Ahead of April 22 Launch: Massive 7,000mAh Battery and Fast Charging Confirmed
शरीर को 'विटामिन डी' सिर्फ सूर्य की रोशनी से ही नहीं बल्कि इन सुपरफूड्स से भी मिल सकता
उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज दतिया, ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर
एक महिला की दर्दनाक कहानी: हलाला प्रथा के खिलाफ आवाज़
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में बढ़ गई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें, जानें आज कितने में मिलेगा एक लीटर पेट्रोल