Top News
Next Story
Newszop

'टाइटल टीम वर्क से जीते जाते हैं' पाकिस्तान के प्रदर्शन से निराश हैं हेड कोच गैरी कस्टर्न

Send Push
Gary Kirsten (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त एक बेहद बुरे वक्त से गुजर रही है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने पाकिस्तान क्रिकेट का डाउनफाॅल देखने को मिला। इसके बाद हुए सभी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई।

तो वहीं अभी पाकिस्तान को हाल में ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हाथों दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में मुंह की खानी पड़ी है। यह पहली बार था, जब पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने हराया। हालांकि, अब टीम के भविष्य को देखते हुए गैरी कस्टर्न इस समय फैसलाबाद में मौजूद हैं।

फैसलाबाद में पाकिस्तान का घरेलू वनडे कप टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप 2024 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कस्टर्न पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीक नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्राॅफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। इस दौरान पाकिस्तान टीम में पिछले समय से प्रदर्शन ना कर पाने और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का भारी दबाव होगा।

लेकिन इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर और जाने-माने कोच गैरी कस्टर्न ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से कहा- व्यक्तिगत प्रदर्शन से मैच जीत सकते हैं, लेकिन सीरीज और खिताब टीम वर्क से जीते जाते हैं।

चैंपियंस ट्राॅफी की मेजबानी करने के लिए तैयार है पाकिस्तान

गौरतलब है कि अगले साल फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्राॅफी 2025 खेली जाएगी। आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तेजी से काम करता हुआ नजर आ रहा है। यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान 1996 वनडे वर्ल्ड कप के बाद, किसी बड़े आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है।

देखने लायक बात होगी कि आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है? आपको क्या लगता है कि पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट की तरह पाकिस्तान चैंपियंस ट्राॅफी के भी ग्रुप चरण से बाहर हो जाएगी या प्लेऑफ तक का रास्ता तय करेगी? आप अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now