पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को पूरा भरोसा है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को जरूर मात देगी। बता दें कि, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस साल के मार्च महीने से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है जबकि टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लंबे अंतर से अपने नाम करना होगा।
चेतन शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर बात करते हुए कहा कि, ‘मैं शत प्रतिशत कह सकता हूं की टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराएगी। रोहित की कप्तानी में हम ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक पूरी करेंगे। इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में एक बार फिर से मात देगी। हमने उनके घर में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार हराया है। दबाव ऑस्ट्रेलिया के ऊपर होगा। यह दबाव ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ऊपर होगा रोहित शर्मा के ऊपर नहीं।
जब भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है हमने काफी लुफ्त उठाया है। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का ही नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दौरे में भी हम लोगों ने टीम इंडिया के खेल की प्रशंसा की है। जब भी विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने कहा है कि यह काफी अच्छी सीरीज होने वाली है तो हम समझ सकते हैं कि दबाव उनके अंदर भी होगा।’
रोहित और विराट को लेकर चेतन शर्मा ने अपना पक्ष रखाखराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर चेतन शर्मा ने कहा कि, ‘हमें रोहित और विराट की इज्जत करनी चाहिए। यह दोनों कभी भी फॉर्म से बाहर नहीं होते हैं। इन दोनों के लिए ही हमें कभी भी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमें इस चीज की खुशी होनी चाहिए कि यह दोनों ही खिलाड़ी अभी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और हर बार टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।’
बता दें कि, टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज को 4-0 से अपने नाम करना होगा। अगर टीम इंडिया ऐसा करते में नाकाम रहती है तो उनका इस महत्वपूर्ण इवेंट के फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
IPL 2025: RCB मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट
BGT में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 5 खिलाड़ी रहेंगे अनसोल्ड
BGT में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय (एक्टिव खिलाड़ी)
माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी
WTC में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार ऑल-आउट होने वाली टीमें-
घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-
WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-
महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-
You may also like
Children's Day 2024 के मौके पर जानिए पंडित जवाहर लाल नेहरू से जुड़े कुछ अहम फैक्ट्स
IND vs SA 3rd T20 Highlights तिलक वर्मा के शतक से दक्षिण अफ्रीका के उड़े परखच्चे, तीसरे टी20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
Kartik Purnima Puja Vidhi: कार्तिक पूर्णिमा के दिन कैसे करें पूजा, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
वेतन वृद्धि: अच्छी खबर – कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में 25% की वृद्धि; अन्य मांगों के लिए समिति का गठन
इन 5 गलतियों पर इनकम टैक्स विभाग भेज सकता है नोटिस – तुरंत जांचें