Next Story
Newszop

'मेरी फिक्र मत करो, देश के लिए अच्छा करो', कैंसर पीड़ित बहन ज्योति का आकाश दीप को भावुक संदेश

Send Push
Akash Deep (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज में शामिल भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने, एजबेस्टन टेस्ट में शानदार 10 विकेट को अपनी बहन के नाम समर्पित किया है। आकाश दीप की बहन अखंड ज्योति सिंह ने बताया कि, इस वक्त वह कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं। मीडिया चैनल आज तक से बातचीत में उन्होंने अपने भाई के प्रदर्शन और अपनी बीमारी पर बात की।

अखंड ज्योति सिंह ने बताया कि, ‘इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर जाने से पहले उन्होंने आकाश से कहा था कि वह उनकी सेहत की चिंता छोड़कर देश के लिए अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करें।’ ज्योति ने आगे कहा, ‘यह भारत के लिए गर्व की बात है कि उसने 10 विकेट लिए। इंग्लैंड दौरे से पहले हम एयरपोर्ट पर उससे मिलने गए थे। मैंने उसे कहा था कि, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मेरी चिंता मत करो बस देश के लिए अच्छा करो।’

‘मैं कैंसर के तीसरे स्टेज में हूं।’ डॉक्टर ने कहा है कि इलाज में अभी छह महीने और लगेंगे, फिर देखा जाएगा। अखंड ज्योति ने हंसते हुए बताया कि, ‘आकाश के 10 विकेट लेने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। आकाश जब भी विकेट लेता है, तब हम सब इतनी तेज तालियां और आवाज करते हैं कि पड़ोसी पूछने लगते हैं कि क्या हुआ।’

बातचीत में ज्योति ने आगे बताया कि, ‘उनके कैंसर की खबर पहले सार्वजनिक नहीं थी, और उन्हें यह भी नहीं पता था कि आकाश ने यह बात टीवी पर बता दी है।’ हालांकि, आकाश दीप ने जब एजबेस्टन में अपने पहले 10 विकेट लेने के बाद इंटरव्यू दिया, तो उसमें उन्होंने इमोशनल होते हुए यह बात बोल दी।

उन्होंने आगे कहा- “मुझे नहीं पता था कि आकाश ऐसा कुछ बोल देगा। शायद, हम सभी इसे बताने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन, जिस तरह उसने इमोशनली यह कहा और सबको बताया बहुत बड़ी बात है। इससे पता चलता है कि उसे अपने परिवार से और मुझसे कितना प्यार है। घर की हालत ऐसी होने के बावजूद उसने वहां जाकर इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया यह बहुत बड़ी बात है। मैं उसके सबसे करीब हूँ।”

आईपीएल के दौरान भी ज्योति से मिलने अस्पताल जाते थे आकाश

आईपीएल 2025 में आकाश दीप लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे थे। जिसमें उन्होंने छह मैचों में तीन विकेट हासिल किए। ज्योति ने बताया कि, “जब आईपीएल चल रहा था और वह लखनऊ टीम के लिए खेल रहा था, मैं अस्पताल में भर्ती थी, फिर भी वह मैच से पहले या बाद में मुझसे मिलने आता था।”

ज्योति ने आगे कहा, ‘मैच के बाद हमने दो बार वीडियो कॉल पर बात की। फिर सुबह 5:00 बजे भी बात हुई। आकाश ने कहा, ‘तुम चिंता मत करो, पूरा देश हमारे साथ है। मैं भावुक होने से खुद को रोक नहीं सकी।’

‘मेरी हर चीज परिवार एवं बहनों के लिए है’- आकाश दीप

आकाश दीप अपनी बेहतरीन बॉलिंग स्टाइल की वजह से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह मजबूती से बना रहे हैं। उन्होंने अब तक आठ मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं।

ज्योति ने आगे बताया कि, ‘आकाश हमेशा उन्हें प्रेरणा देता रहा है। इलाज के दौरान वही मुझे सबसे ज्यादा मोटिवेट करता था। मैं उससे कहती थी कि, मेरी चिंता मत करो, मेरे साथ मेरे पति हैं। लेकिन, वह हमेशा कहता, मेरी हर चीज मेरी बहनों और परिवार के लिए है। हम तीन भाई और तीन बहनें हैं, जिसमें से एक बहन अब नहीं रही, आकाश सबसे छोटा है।’

आकाश को घर का खाना खिलाना चाहती हूं: अखंड ज्योति सिंह

इस बातचीत के आखिर में आकाशदीप की बहन ज्योति ने कहा कि, ‘जैसे ही आकाश दीप इंग्लैंड दौरे से लौटेंगे तो वह उसे घर का खाना खिलाएंगी। आकाश जब घर आता था तो मैं उसके लिए खाना लेकर जाती थी। जब वह फिर आएगा, मैं वही बनाऊंगी जो वह बोलेगा। उसे मेरे हाथ के दही बड़े बहुत पसंद हैं, उसे हरी सब्जियां भी बहुत पसंद हैं। जब भी वह घर आता है मुझे वही बनाने को कहता है।

Loving Newspoint? Download the app now