Next Story
Newszop

IPL में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी टूटा

Send Push
RR vs GT (Photo Source: X)

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी नाम का तूफान आया। वैभव ने मात्र 35 गेंदों में शतक ठोककर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय भी बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल में 37 गेंद में शतक बनाया था। आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में मात्र 30 गेंद में शतक बनाया था।

अपनी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने मोहम्मद सिराज से लेकर ईशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर समेत जीटी के सभी गेंदबाजों के धागे खोल दिए। ईशांत के एक ओवर में तो 14 साल के इस खिलाड़ी ने 28 रन ठोके। इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान कई और भी रिकॉर्ड तोड़े।

बता दें, वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा करते ही कई उपलब्धियां हासिल कर ली थीं। वह आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

वैभव सूर्यवंशी द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
  • आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक – 17 गेंद
  • राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक – 17 गेंद
  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक – 17 गेंद
  • आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा – 14 साल 32 दिन
  • आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक – 35 गेंद
  • आईपीएल में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज – 14 साल 32 दिन
  • टी20 में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज – 14 साल 32 दिन
  • आईपीएल में एक पारी में भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के – 11 छक्के

 

Loving Newspoint? Download the app now