Next Story
Newszop

IPL 2025: मिचेल मार्श ने GT के खिलाफ शतक जड़ LSG की जीत में निभाई अहम भूमिका, पढ़ें मैच रिपोर्ट

Send Push
LSG vs GT (Image Credit- Twitter/X)

का शानदार मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रन से अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 235 रन बनाए। टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए तूफानी शतक बनाया। मिचेल मार्श ने इस मैच में 64 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 117 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली।

मिचेल मार्श के अलावा निकोलस पूरन ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 56* रन का योगदान दिया। धुआंधार बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और 5 छक्के जड़े। एडन मार्करम ने 36 रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 16* रन बनाए। गुजरात टाइटंस की ओर से अरशद खान और साई किशोर ने 1-1 विकेट लिया।

शाहरुख खान ने खेली महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी

इसके बाद, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना पाई। टीम की ओर से शाहरुख खान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। शाहरुख खान के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन बनाए, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 38 रन का योगदान दिया। जोस बटलर ने 38 रन की आक्रामक पारी खेली।

बता दें कि, शाहरुख खान और शेरफेन रदरफोर्ड ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने धमाकेदार वापसी करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। भले ही लखनऊ टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी।

Loving Newspoint? Download the app now