Top News
Next Story
Newszop

CPL में मचा बवाल, अंपायर से लड़ने लगे इमाद वसीम और कीरोन पोलार्ड; देखें VIDEO

Send Push
image

CPL 2024 का 20वां मुकाबला त्रिनबागो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ और बारबाडोस फाल्कन्स के बीच शुक्रवार, 20 सितंबर को क्वींस पार्क, ओवल में खेला गया था जहां मैदान पर खूब बवाल देखने को मिला। दरअसल, इस मुकाबले के दौरानइमाद वसीम (Imad Wasim) थर्ड अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने के बाद काफी नाराज थे जिस वजह से उन्होंने काफी देर बहस की। इस कारण काफी देर मैदान पर खेल रुका रहा और फिर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना एंटीगुआ की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। सुनील नारायण के ओवर की दूसरी बॉल इमाद वसीम के पैड से टकराई थी जिसके बाद मैदान पर बवाल हो गया। दरअसल, यहां मैदानी अंपायर ने इमाद वसीम को आउट नहीं दिया था जिसके बाद त्रिनबागो की टीम ने फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू लिया।

जब थर्ड अंपायर ने गेंद को जांचा तो वो ये समझ पाए कि यहां बल्लेबाज़ आउट है। ऐसे में उन्होंने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा। ये सब देखकर बल्लेबाज़ इमाद वसीम काफी नाराज हो गए। उनका मानना था कि बॉल पैड से पहले बैट से टकराया है जिस वजह से वो मैदानी अंपायर से बहस करने लगे। वो काफी गुस्से में ड्रेसिंग रूम तक गए और इसी बीच टीम के असिस्टेंट कोच कर्टिस एम्ब्रोस भी गुस्से से लाल नज़र आए।

pic.twitter.com/tEy9bZJ0L9

mdash; Cricket Cricket (@cricket543210) September 20, 2024

ये सब देखकर एक बार फिर थर्ड अंपायर ने अपने फैसले पर विचार किया और कई बार घटना का वीडियो देखने के बाद इमाद वसीम से सहमत होकर उन्हें मैदान पर वापस बैटिंग के लिए बुला लिया। अब ऐसा होता देख त्रिनबागो के कप्तान कीरोन पोलार्ड नाराज हो गए और उन्होंने भी मैदानी अंपायर से बहस की। यही वजह है इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो त्रिनबागो की टीम ने 20 ओवर में 134 रन बनाए थे जिसके जवाब में एंटीगुआ ने 19 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की। इमाद वसीम ने टीम के लिए नाबाद 27 बॉल पर 36 रन जोड़े।

Loving Newspoint? Download the app now