बुधवार की शानदार जीत के बाद, भारत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं। भारत ने न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 292 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने 91 गेंदों में 117 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से डार्सी ब्राउन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में 190 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने 45, जबकि एलिस पेरी ने 44 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से क्रांति गौड़ ने 3 विकेट निकाले, जबकि दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किए।
यह देखना होगा कि क्या सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड इस मैच के लिए उपलब्ध होंगी, जो क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन के कारण दूसरे मैच से बाहर थीं। टीम प्रबंधन मुकाबले से पहले उनके खेलने पर फैसला लेगा। इसके अलावा, किम गार्थ की प्लेइंग इलेवन में वापसी की संभावना है।
भारतीय टीम को इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि स्नेह राणा और क्रांति गौड़ अपनी गेंदबाजी से मुकाबले का पासा पलट सकती हैं।
एनाबेल सदरलैंड और फोएबे लिचफील्ड ऑस्ट्रेलियाई खेमे की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकती हैं, जबकि गेंदबाजी में अलाना किंग और मेगन शट टीम की मजबूती बन सकती हैं।
यह मुकाबला 20 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि जियो हॉटस्टार पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1978 से अब तक कुल 58 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 11 मुकाबले ही जीते। ऑस्ट्रेलियाई टीम 47 मैचों को अपने नाम कर चुकी है।
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका नहीं है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1978 से अब तक कुल 58 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 11 मुकाबले ही जीते। ऑस्ट्रेलियाई टीम 47 मैचों को अपने नाम कर चुकी है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया की टीम : एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), निकोल फाल्टम, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल और जॉर्जिया वेयरहैम।
Article Source: IANSYou may also like
मुंबई में देश के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन, सालाना 10 लाख लोग कर सकेंगे यात्रा
यूएस के एच-1बी वीजा पर विदेश मंत्रालय की आई पहली प्रतिक्रिया
जब राजू श्रीवास्तव ने पूरी रात अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की और मेहनताना मिला सिर्फ 50 रुपए
सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
भाजपा विधायक अगस्ती बेहरा ने एच1-बी वीजा धारकों पर ट्रंप के अत्यधिक शुल्क की आलोचना की