-md.jpg)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार (24 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3500 टी-20 रन पूरे कर लिए। वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक स्टेडियम में 3500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं और उन्होंने 105 पारियों में यह कारनामा किया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम है, जिन्होंने मीरपुर में टी-20 क्रिकेट में 136 पारियों में 3373 रन बनाए हैं।
इसके अलावा कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कोहली का इस फॉर्मेट में यह 111वां पचास प्लस स्कोर हैं और उन्होंने इस लिस्ट में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। गेल के नाम टी-20 में 110 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं। इस लिट में डेविड वॉर्नर (117) पहले नंबर पर हैं।
कोहली टी-20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। पहले बल्लेबाजी में 62वां पचास प्लस स्कोर बनाकर कोहली ने बाबर आजम (61) को पीछे छोड़ा है।
You may also like
IPL 2025: जोश हेजलवुड का अविश्वसनीय ओवर रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का टर्निंग पॉइंट
चाणक्य नीति के अनुसार ये महिलाएं होती है चरित्रहीन, चाणक्य नीति में महिलाओं को लेकर बताई गई है ये खास बातें ♩
पहलगाम हमला : आतंकी ने पहले पूछा धर्म और फिर लाइन में खड़ा कर मारी गोली, मृतक शैलेश की पत्नी ने बताया आंखों देखा हाल
'भारत की छवि खराब कर रहा है विपक्ष', चिराग पासवान ने किया पीएम मोदी का बचाव
चाणक्य की नीतियाँ: शादीशुदा महिलाओं के लिए 6 महत्वपूर्ण सलाह