टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उनके सारे मैच न खेल पाना फैन्स को खटका, लेकिन पूर्व सेलेक्टर चेतेन शर्मा ने बुमराह का पूरा सपोर्ट किया है। उन्होंने साफ कहा कि जब मेडिकल टीम कोई सलाह देती है, तो खिलाड़ी को उस पर चलना ही पड़ता है।
टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर हाल ही में वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े हुए थे। इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में बुमराह ने सिर्फ तीन मैच खेले और बाकी से बाहर रहे। उन्होंने सीरीज़ के पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट में 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट चटकाए। बावजूद इसके, भारत उन मैचों में जीत नहीं सका जिनमें बुमराह खेले थे। खासकर आख़िरी टेस्ट में उनकी गैर-मौजूदगी से फैन्स नाराज़ हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी।
लेकिन अब इस मुद्दे पर पूर्व चीफ़ सेलेक्टर और टीम इंडिया के एक्स पेसर चेतेन शर्मा बुमराह के सपोर्ट में सामने आए हैं। चेतेन शर्मा ने दूरदर्शन के द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो के एपिसोड में कहा कि मेडिकल टीम और फिज़ियो का कहना ही आख़िरी फैसला होता है और खिलाड़ी को उस पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, अगर डॉक्टर कहे कि मुझे एंटीबायोटिक लेनी है, तो मुझे लेनी ही पड़ेगी। वैसे ही अगर मेडिकल टीम कहती है कि खिलाड़ी को आराम करना चाहिए, तो उनकी सलाह पर चलना ही बेहतर है।rdquo;
चेतेन शर्मा ने साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम की तारीफ़ भी की, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ की। उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताते हुए कहा कि मौजूदा फॉर्म देखकर उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत एशिया कप 2025 का खिताब जीत लेगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreउन्होंने आगे कहा, जो भी खिलाड़ी चुना जाएगा, वह देश के लिए बेस्ट ही होगा। इंग्लैंड में टीम इंडिया ने जैसा खेल दिखाया, उस पर मुझे गर्व है। मुझे यकीन है कि हम एशिया कप जीतेंगे और उसके बाद अपने घर में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार खेलेंगे।rdquo;
You may also like
इलायची के स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके अद्भुत फायदे
'ये तो हूबहू टाइगर श्रॉफ निकलेगा', संजय दत्त के जुड़वां बच्चे शाहरान-इकरा को रेस्टोरेंट में जाते देख बोली पब्लिक
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई