साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (22 अगस्त) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने 8.4 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए।
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भी शानदार जीत हासिल की थी, जिसमें स्पिनर केशव महाराज ने 33 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
यह पहली बार है जब दो विदेशी टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 49.1 ओवर में 277 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में 193 रन ही बना सकी।सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच में रविवार (24 अगस्त) को खेला जाएगा।
You may also like
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी औरˈ लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकी मार्केट में हैˈ जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई
आज का मिथुन राशिफल, 24 अगस्त 2025 : काम समय पर पूरा करेंगे, मेहनत को सराहना मिलेगी
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं ये हसीनाएं किसीˈ के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
आज का वृषभ राशिफल, 24 अगस्त 2025 : पार्टनरशिप में हो सकते हैं मतभेद, शांत होकर करें काम