Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025: शनिवार (13 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन शमीम हुसैन (42*) और जाकिर अली (41*) ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पहले ही ओवर में नुवान तुषारा ने तंजीद हसन तमीम (0) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद परवेज हुसैन इमोन (0) भी बिना खाता खोले आउट हो गए। तीसरा झटका टीम को 11 रन के स्कोर पर लगा जब तौहीद हृदोय (8) रनआउट हो गए। इसके बाद महेदी हसन (9) और कप्तान लिटन दास (28) भी जल्दी आउट हो गए। दसवें ओवर तक बांग्लादेश की आधी टीम सिर्फ 53 रन पर ढेर हो चुकी थी। मुश्किल हालात में शमीम हुसैन और जाकिर अली ने जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 86 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शमीम ने 34 गेंदों पर 42 रन बनाए, जबकि जाकिर ने 34 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट हासिल किया। अब श्रीलंका को टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करने के लिए 140 रन बनाने होंगे। Sri Lanka restricts Bangladesh under 140SLvsBAN AsiaCup pic.twitter.com/f77vOOvDS — CRICKETNMORE (cricketnmore) September 13, 2025 दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा। Also Read: LIVE Cricket Score बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्जीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
You may also like
Bharuch के Panoli GIDC फैक्ट्री में भीषण आग, किसी के घायल होने की खबर नहीं
POSH ऐक्ट के तहत शिकायतें 6 महीनों के अंदर हों दर्जः सुप्रीम कोर्ट
Jadavpur University छात्रा की मौत: National Women Commission ने 3 दिन में जांच और Police Report मांगी
सिक्स पैक एब्स पाने के लिए न्यूट्रिशन गाइड, जाने अभी आप
आम आदमी की थाली` और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान