Second-Worst Collapse In ODI History: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Sri Lanka vs Bangladesh ODI) को बुधवार (2 जुलाई) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 77 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.2 ओवर में 244 रन बनाए। इसके जवाब में अच्छी शुरूआत के बाद बांग्लादेश की टीम 35.5 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इस मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को पांचवें ओवर में परवेज हुसैन इमोन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शातों ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। हसन ने 16 गेंदों में 62 रन और शांतो ने 26 गेंदों में 23 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश का स्कोर 16.2 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन था। मिलन रत्नायके ने शांतो को रनआउट कर के इस साझेदारी को तोड़ा, जिसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। बांग्लादेश का स्कोर 100-1 से 105 पर 8 विकेट हो गया। शांतो, लिटन दास (0),तंजीद, तौहीद हृदोय (1), कप्तान मेहदी हसन मिराज (0) ,तंजीम हसन साकिब (1) और तस्कीन अहमद (0) क्रमश: आउट हुए।
बांग्लादेश के लिए जाकेर अली ने एक छोर संभाले रखा और 64 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया।
Bangladeshs batting: now you see it, now you dont The visitors went off a cliff in Colombo losing 7 wickets for just 5 runs in a stunning meltdown #SLvBAN pic.twitter.com/8ea1xiXjOz
mdash; FanCode (@FanCode) July 2, 2025वनडे में सबसे कम देकर 7 विकेट गवाने के मामले में बांग्लादेश की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज था। 1986 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में हुए वनडे मैच में श्रीलंका ने 6 रन में 7 विकेट गवा दिए थे। पहले नंबर पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम है, जिसने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में हुए मैच में 3 रन के अंदर 7 विकेट गवाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका की जीत के हीरो रहे कप्तान चरित असालंका, जिन्होंने 123 गेंदों में 106 रन। वहीं गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट औऱ कामिंदु मेंडिस ने 3 विकेट हासिल किए।
You may also like
इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई टेस्ट कप्तान बने गिल, रन के मामले में गावस्कर को भी पीछे छोड़ा
'मौका मिला तो वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे', नितिन नबीन का तेजस्वी यादव पर हमला
मेरे ऊपर सिर्फ अमृतसर की जनता का एहसान, किसी नेता का नहीं : कुंवर विजय प्रताप
बर्मिंघम टेस्ट : तिहरे शतक की ओर शुभमन गिल, भारत ने सात विकेट पर 564 रन बनाए
मराठी की आड़ में दादागिरी नहीं चलेगी, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की चेतावनी