Top News
Next Story
Newszop

'जिसकी भक्ति जिंदा है, उसकी शक्ति जिंदा है', Rishabh Pant ने अपने बैट से सामने जोड़े हाथ; देखें VIDEO

Send Push
image

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 634 दिनों के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। वो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। इस मुकाबले में उन्होंने अपने बैट और विकेटकीपिंग स्किल्स से खूब धमाल और इसी बीच अब सोशल मीडिया पर पंत का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो कि आपका भी दिल जीत लेगा।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मैदान पर बैटिंग करने के लिए उतरने से पहले अपने बैट, हेलमेट और ग्लव्स के सामने हाथ जोड़ते नज़र आए। पंत का ये वीडियो फैंस का दिल छू गया है। इस पर काफी सारे रिएक्शन देखने को मिले हैं। एक यूजर ने कहा, #39;जिसकी भक्ति जिंदा है उसकी शक्ति जिंदा है।#39;

आपको बता दें कि ऋषभ पंत के साथ साल 2022 के अंत में भयंकर कार एक्सीडेंट की दुर्घटना हो गई थी। इससे उभरने में पंत को काफी समय लगा, लेकिन जब वो ऐसा करके वापस मैदान पर आए तो उन्होंने धमाल मचा दिया। पंत ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की और फिर टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी खेला। इन सब के बाद अब उनकी टेस्ट टीम में भी वापसी हो गई है।

Rishabh Pant doing Pooja of bat before start of the day He completes his 50 #RishabhPant#CricketTwitter pic.twitter.com/k9bZ9227E1

mdash; Riseup Pant (@riseup_pant17) September 21, 2024

बात करें अगर चेन्नई टेस्ट की तो उन्होंने भारत की पहली इनिंग में 52 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी इनिंग में वो 108 बॉल खेलकर 82 रन ठोक चुके हैं। खबर लिखे जाने तक वो नॉट आउट हैं और उनके फैंस यही चाहेंगे कि वो अपनी शानदार पारी को सेंचुरी में बदले।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।

Loving Newspoint? Download the app now