Next Story
Newszop

वियान मुल्डर के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड छोड़ने बाले बयान पर डिविलियर्स का वार, बोले- 'संगकारा और हाशिम अमला लीजेंड नहीं हैं क्या?

Send Push
image

दक्षिण अफ्रीकी युवाबल्लेबाज़ वियान मुल्डर ने हाल ही में ब्रायन लारा का 400 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का मौका गवां दिया था। उन्होंने इसे लीजेंड का सम्मान बताकर डिक्लेयर कर दिया था, लेकिन एबी डिविलियर्स उनके इस फैसले से सहमत नहीं दिखे। डिविलियर्स ने साफ कहा कि रिकॉर्ड बनाए ही इसलिए जाते हैं कि कोई उन्हें तोड़े।

जुलाई 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के युवा स्टार बल्लेबाज वियान मुल्डर इतिहास रचने के बेहद करीब थे। मुल्डर 334 गेंदों पर नाबाद 367 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके पास ब्रायन लारा का 400 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था। लेकिन उन्होंने अचानक पारी घोषित कर दी और सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।

मुल्डर ने बाद में बयान दिया कि वह ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ी का सम्मान करना चाहते थे और उनका रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहते थे। उन्होंने कहा, लारा एक लीजेंड हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे। ऐसे रिकॉर्ड उन्हीं जैसे खिलाड़ियों के पास रहने चाहिए।

लेकिन एबी डिविलियर्स इस फैसले से सहमत नहीं हुए। उन्होंने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में इस पर बातचीत के दौरान कहा, मुल्डर ने संगकारा और हाशिम अमला जैसे कई लीजेंड्स को पीछे छोड़ा। तो क्या वो लीजेंड नहीं हैं? रिकॉर्ड बने ही इसलिए हैं ताकि उन्हें तोड़ा जा सके। डिविलियर्स ने आगे यह भी कहा कि शायद मुल्डर को कभी दोबारा ऐसा मौका न मिले। इतिहास बनाने का वक्त वही था। जीत तो आपको मिल ही गई थी, ऐसे में रिकॉर्ड का पीछा करना चाहिए था।

View this post on Instagram

A post shared by Beard Before Wicket Podcast (@beardbeforewicket)

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि मुल्डर की इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में जिम्बाब्वे को एक पारी और 236 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। मुल्डर ने 49 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 367 रन बनाए थे।

Loving Newspoint? Download the app now