भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (29 अप्रैल) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही औऱ प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े।
देखें लाइव स्कोर
रावल ने लगातार पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 91 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वहीं मंधाना ने 54 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 गेंदों में 41 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की टीम के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा के लिए 2 विकेट, एनेरी डर्कसेन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास और अयाबोंगा खाका ने 1-1 विकेट हासिल किया।
You may also like
बेनजीर भुट्टो के सांसद अब भारत के हरियाणा की गलियों में बेचते हैं कुल्फी, जानें क्यों?
जम्मू-कश्मीर में 48 रिसॉर्ट और पर्यटन स्थल बंद, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला
मई 2025 से बदल रहे हैं ये बड़े नियम: आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?
पहलगाम हमले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
100 और 200 रुपए के नोटों पर बड़ा फैसला, RBI ने बैंकों को दिए सख्त निर्देश