चेन्नई की टीम सैम करन की 88 रन की शानदार पारी की बदौलत 200 से ऊपर के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन चहल ने 19वें ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई की पारी पर ब्रेक लगा दिया। चहल ने इस ओवर में दूसरी गेंद पर चेन्नई के कप्तान एम इस धोनी को आउट करने के बाद चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा, पांचवीं गेंद पर अंशुल कम्बोज और आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
अर्शदीप ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे को आउट कर चेन्नई की पारी समेट दी।
अंतिम 20 गेंदों में चेन्नई की टीम ने सिर्फ 30 रन बनाए और छह विकेट गंवाए। वह पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए। करन और ब्रेविस की अच्छी पारी ने 220 का स्टेज सेट कर दिया था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की। 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली। अर्शदीप ने काफी किफायती गेंदबाजी की। कुल मिलाकर पंजाब की टीम ने बेहतरीन वापसी की है। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। हालांकि दूसरी पारी में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।
करन ने 47 गेंदों पर 88 रन में नौ चौके और चार छक्के लगाए। ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। रवींद्र जडेजा ने 12 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन बनाये। धोनी ने चार गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का मारा।
अंतिम 20 गेंदों में चेन्नई की टीम ने सिर्फ 30 रन बनाए और छह विकेट गंवाए। वह पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए। करन और ब्रेविस की अच्छी पारी ने 220 का स्टेज सेट कर दिया था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की। 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली। अर्शदीप ने काफी किफायती गेंदबाजी की। कुल मिलाकर पंजाब की टीम ने बेहतरीन वापसी की है। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। हालांकि दूसरी पारी में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
लखनऊ में हैं अनारकली हैंडपंप' बड़ा फेमस. जानिए कैसे पड़ा इसका ये नाम 〥
18 साल के लड़के ने रचाई 71 साल की महिला से शादी, बोला- हर दिन बढ़ता जाता है प्यार 〥
IND s ENG: हार्दिक – अर्शदीप चेन्नई टी0 से बाहर, दो खूंखार खिलाड़ियों सहित तैयार हुई भारत की अजेय प्लेइंग इलेवन XI 〥
नगर पालिका भर्ती 2024: बिना परीक्षा के सीधे नौकरी पाने का सुनहरा मौका
शादी की पहली रात जैसे ही मैं और मेरे पति मूड बना रहे थे वैसे ही दरवाजे पर जोर से दस्तक हुई … 〥