रजत पाटीदार ने आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। वह विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बाद RCB के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार का आईपीएल 2025 सीजन शानदार चल रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में पाटीदार ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने सिर्फ 30 पारियों में अपने 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए और इस मामले में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (31 पारियां) को पीछे छोड़ दिया। गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन (25 पारियां) इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ (31) और तिलक वर्मा (33) भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं। पाटीदार ने यह उपलब्धि तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर विराट कोहली के साथ एक रन चुराकर पूरी की। Milestone Unlocked runs and counting in the TATAIPL for Rajat Patidar How many runs will the RCB skipper score tonightRCBvPBKS | rrjjt_01 pic.twitter.com/syF6DiPadQ — IndianPremierLeague (IPL) April 18, 2025 पारी के हिसाब से आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज: 25 पारियां - साई सुदर्शन 30 पारियां - रजत पाटीदार 31 पारियां - ऋतुराज गायकवाड़ 31 पारियां - सचिन तेंदुलकर 33 पारियां - तिलक वर्मा इसके साथ ही पाटीदार RCB के लिए आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल यह कारनामा कर चुके हैं। पारी के हिसाब से ही नहीं, गेंदों के लिहाज से भी पाटीदार ने तेजी दिखाई है। वह सबसे कम गेंदों (626) में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (604 गेंद) और यूसुफ पठान (617 गेंद) हैं। Also Read: Funding To Save Test Cricketगेंदों के हिसाब से आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज: 604 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग 617 गेंदें - यूसुफ पठान 626 गेंदें - रजत पाटीदार 630 गेंदें - ऋषभ पंत
You may also like
राशा थडानी के साथ आईपीएल मैच देखकर बाहर निकले इब्राहिम अली खान, कैमरे को देखते ही साइट कट लिए छोटे नवाब!
डायबिटीज के मरीजों पर तनाव का असर: कैसे बिगड़ता है ब्लड शुगर लेवल और कैसे करें कंट्रोल
लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन, बंबीहा गैंग का सरगना, कनाडा से भारत लाया जाएगा नीरज फरीदपुरिया, जानें क्या तैयारी
Uttar Pradesh Launches Verification Drive for Old Age Pension Beneficiaries: Ineligible Applicants to Be Removed
मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी आराेपित गिरफ्तार, गोली लगी