Next Story
Newszop

दो मर्दों के बीच पनपा प्यार, फिर आई 'सौतन' बनकर तीसरी मौजूदगी… आखिर में जो घटा, सब रह गए सन्न…

Send Push

जिसे लोग सालों से सिर्फ दोस्ती समझते थे, वो रिश्ता दरअसल मोहब्बत से भरा था। लेकिन फिर कहानी में एक ऐसा किरदार दाखिल हुआ, जिसने इस प्यार को दरार में बदल दिया। आखिर क्या है पूरा सच? जानने के लिए पढ़िए आगे…

इस कहानी की शुरुआत दिल्‍ली के मधुविहार इलाके से होती है. इसी इलाके की एक इमारत में दो दोस्‍त किराए पर रहते थे. इन दोनों युवकों के बीच की दोस्‍ती कोई आम दोस्‍ती नहीं थी, बल्कि आदमी से आदमी से प्‍यार वाली थी. दुनिया की नजर में भले ही ये दोनों दोस्‍त थे, लेकिन असल जिंदगी में ये दोनों माशूक-माशूका की तरह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. अचानक इन दोनों की जिंदगी में तीसरे की इंट्री हो गई. इस तीसरे की इंट्री के बाद दोनों की जिंदगी ऐसी बदली कि एक मरहूम हो गया, तो दूसरा तीसरे को अपने साथ लेकर सलाखों के पीछे पहुंच गया.

दरअसल, यह कहानी रेहान और करण नाम के दो दोस्‍तों की है. करण ट्रांसजेंडर था और रेहान के साथ उसका रिश्‍ता माशूक-माशूका वाला था. बीते चार महीनों से दोनों पूर्वी दिल्‍ली के मधु विहार इलाके के एक मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. बीते कुछ दिनों से रेहान और करण के रिश्‍ते के बीच में रुपया आया गया. रेहान ने करण से बार-बार रुपए ऐंठने शुरू कर दिए. जिसकी वजह से करण ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दी. रेहान को यह दूरी बर्दाश्त नहीं हुई. उसे लगा कि करण उसे धोखा दे रहा है. लिहाजा, उसने अपने साथी मोहम्मद सर्वर के साथ मिलकर करण के खिलाफ साजिश रच डाली

साजिश के तहत, 3-4 अगस्‍त की रात रेहान और सर्वर बहाने से करण को लेकर टेल्‍को टी-पॉइंट पर पहुंचे. यहीं पर दोनों ने करण पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. दोनों करण पर तब तक चाकू से वार करते रहे, जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. इसी बीच, राह से गुजर रहे किसी शख्‍स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक युवक का शव झाडि़यों के बीच में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्‍या का मामला दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी.

कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद क्राइम ब्रांच ने दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इसके बाद, शुरू हुआ हत्‍यारोपियों की तलाश में छापेमारी का सिलसिला. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए ट्रांसयमुना से लेकर गाजियाबाद तक कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन ये दोनों पुलिस की गिरफ्त से बचने में कामयाब रहे. इसी बीच, पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों पूर्वी दिल्‍ली इलाके में आने वाले हैं. आखिरकार क्राइम ब्रांच की मेहनत रंग लाई और बीती रात करीब 12:45 बजे शकरपुर फ्लाईओवर के पास से दोनों को अरेस्‍ट कर लिया गया.

पुलिस का दावा है कि पूछताछ में दोनों ने करण की हत्‍या की बात कबूल कर ली है. वहीं, यहां आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार किए गए रेहान उर्फ इक्‍का की उम्र सिर्फ 19 साल और मोहम्‍मद सर्वर की उम्र महज 20 साल है.

Loving Newspoint? Download the app now