सिरसा, 6 मई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने हत्या सहित कई अन्य मामलों में इनामी बदमाश कुलदीप उर्फ भाऊ को चंडीगढ़ से गिरफ्तार लिया है। पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व हुए मसीतां हत्याकांड को देखते हुए सीआईए डबवाली, थाना शहर व साइबर सेल की एक स्पेशल टीम गठित की गई।
पुलिस ने सुराग जुटाते हुए हत्याकांड मे अंतरराज्यीय गैंगस्टर पांच हजार रुपये के इनामी मुख्य आरोपी को कुलदीप उर्फ भाऊ चंडीगढ़ से काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीती 23 अप्रैल को सर्वजीत सिंह के बयान पर उसके भाई की हत्या करने के मामले में केस दर्ज किया गया था। सर्वजीत ने शिकायत में बताया था कि गुरसेवक व दीपक मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे तो उसी दौरान पीछे से दो युवकों ने गुरसेवक व दीपक पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में 7-8 फायर उसके भाई गुरसेवक व एक फायर दीपक पर लगा। उसके भाई की गोली लगने की वजह से मौत हो गई जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने पहले से रेकी करने वाले आरोपी कुलदीप सिंह पंच, इकबाल और एक अन्य आरोपी अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी कुलदीप पर पांच मामले दर्ज हैं। आरोपी कुलदीप को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य मामलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी कुलदीप उर्फ भाऊ पर मौजगढ़ में करणवीर सिंह उर्फ मानी की गोली मारकर हत्या करने सहित कई अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma
The post appeared first on .
You may also like
बिना शर्त सीजफायर, पाकिस्तान ने की बातचीत की पहल, सिंधु जल संधि अब भी रद्ध
SBI का धमाकेदार ऑफर: 20 लाख का लोन बिना प्रोसेसिंग फीस, 6 साल तक आसान EMI
ठंडे पानी से स्नान के फायदे और नुकसान: क्या कहता है आयुर्वेद?
सिवनीः तेदुपत्ता तोडने गई महिला की बाघ के हमले से मौत
अनंत ब्रह्म के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक