Next Story
Newszop

बांग्लादेश के कोमिला में बलात्कार के बाद विरोध प्रदर्शन, अभियुक्त गिरफ़्तार

Send Push
BBC मुरादनगर कोमिला ज़िले के अंतर्गत आता है

बांग्लादेश के कोमिला ज़िले के एक गांव में अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली महिला से बलात्कार के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है.

ज़िले के मुरादनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी ज़हीदुर रहमान ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में चार अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार किया गया है. इन पर साइबर सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार की है, लेकिन शनिवार को इसका वीडियो फ़ेसबुक समेत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई.

इस मामले में मुख्य अभियुक्त की राजनीतिक पहचान को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

शनिवार देर रात, कार्यकारी सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफ़ीक़ुल आलम ने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर कोमिला ज़िला पुलिस की ओर से जारी बयान साझा किया था. इसमें बताया गया था कि अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं.

शनिवार रात को ढाका विश्वविद्यालय समेत कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए. मानवाधिकार संगठनों ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सज़ा देने की मांग की है.

इस बीच महिला ने बांग्लादेश के कई मीडिया संस्थानों से बात करते हुए बताया, "आरोपी बुरी नीयत से घर में घुसा और बलात्कार किया."

सोशल मीडिया पर एक पक्ष दावा कर रहा है कि महिला और अभियुक्त के बीच पूर्व में जान-पहचान थी, लेकिन महिला ने इस दावे को ख़ारिज किया है.

ढाका में अंतरिम सरकार के क़ानूनी सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने कहा है कि घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उनके ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में मुक़दमा चलाया जाएगा.

उन्होंने कहा, "गृह मंत्रालय ने तत्काल कार्रवाई की है. जिन्होंने तस्वीरें और वीडियो फैलाए उन्होंने भी आपराधिक हरकत की है. सभी को गिरफ़्तार किया गया है."

  • पश्चिम बंगाल के प्रवासी मज़दूरों को बांग्लादेशी बताने पर विवाद, क्या है पूरा मामला?
  • वाजिद अली शाह: अवध के नवाब से लेकर कलकत्ता में आख़िरी 30 साल बिताने तक - विवेचना
  • 'मुझे बंदूक की नोक पर भारत की सीमा पार कराकर बांग्लादेश में धकेल दिया गया'
क्या हुआ था? image Getty Images मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफ़ीकुल आलम ने भी इस घटना के बाद एक बयान जारी किया

कोमिला के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद नाज़िर अहमद ख़ान ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने पिता के घर गई थी.

उन्होंने कहा, "स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुँचकर अभियुक्त की पिटाई की. इसके बाद कुछ लोगों ने महिला का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ़्तार किया गया है."

शनिवार दोपहर से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलना शुरू हुआ. कई यूज़र्स ने इसे शेयर करते हुए दावा किया कि यह 'अल्पसंख्यक महिला के साथ बलात्कार' का मामला है.

वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर सोशल मीडिया पर घटना की व्यापक निंदा शुरू हो गई. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले और ज़िम्मेदारों को सज़ा देने की मांग उठने लगी.

  • मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में चुनाव की घोषणा के बाद किन नई मुश्किलों में घिरे?
  • शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ हत्या, साज़िश समेत पांच मामलों में आरोप तय, जानिए पूरा मामला
  • बांग्लादेश की टीम के आगे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से ज़रदारी बोले- 'सियासत हम पर छोड़ दें'
बीएनपी और अवामी लीग के दावे image Getty Images सोशल मीडिया पर अभियुक्त के राजनीतिक दलों से संबंध होने की भी चर्चा है (सांकेतिक तस्वीर)

इस घटना के सामने आने के बाद कुछ अवामी लीग समर्थक पेजों और अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने आरोप लगाया कि अभियुक्त एक स्थानीय बीएनपी नेता है. इसके जवाब में बीएनपी ने बयान जारी कर इस दावे को ख़ारिज किया.

बीएनपी मीडिया सेल की ओर से कहा गया कि अभियुक्त का संबंध स्थानीय अवामी लीग से है.

इसी के साथ सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अंतरिम सरकार की आलोचना करते हुए देश की क़ानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई. घटना को लेकर व्यापक बहस और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया.

इन विवादों के बीच रविवार सुबह पुलिस ने मुख्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी की पुष्टि की. मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव ने कोमिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति को साझा किया.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "बीते गुरुवार रात क़रीब 8 बजे मुरादनगर के एक गांव में फ़जर अली को एक प्रवासी की पत्नी से बलात्कार के आरोप में लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई की. बाद में वह भाग गया. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर फैला दिया."

पुलिस ने बताया कि महिला की लिखित शिकायत के आधार पर 'महिलाओं और बच्चों के ख़िलाफ़ हिंसा निवारण अधिनियम' के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद नाज़िर अहमद ख़ान ने एक प्रेस वार्ता में बताया, "इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. अगर जांच के दौरान अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी."

  • बांग्लादेश: मोहम्मद यूनुस ने चीन के और क़रीब जाने के लिए चला ये दांव, भारत पर क्या असर
  • असम से टीचर समेत 14 लोगों को बांग्लादेश में 'पुश बैक' करने का क्या है मामला?
  • बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से नहीं हटेंगे मोहम्मद यूनुस, अहम बैठकों के बाद करीबी सलाहकार ने बताया
मुक़दमे में क्या कहा गया है? image Getty Images इस घटना के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हुआ (सांकेतिक तस्वीर)

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला ने ख़ुद मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में महिला ने केवल एक व्यक्ति को घटना का ज़िम्मेदार ठहराया है.

महिला का कहना है कि अभियुक्त उनके पिता के घर में ही रहता है और जब भी वह वहां जाती थीं, तो वह उन्हें परेशान करता था. महिला ने बताया कि बीते गुरुवार को अभियुक्त ने घर में घुसकर उनके साथ बलात्कार किया.

शिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब अभियुक्त भागने लगा, तो उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और अभियुक्त को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

  • 1971 की जंग में कराची पर हमले में रॉ के जासूसों की क्या थी भूमिका - विवेचना
  • मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी कि उन्हें इस्तीफ़े के बारे में सोचना पड़ा?
  • बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के इस्तीफ़े की चर्चा क्यों तेज़ हुई?
image
Loving Newspoint? Download the app now