जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 48 साल की महिला से दुष्कर्म मामले में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है.
अब अन्य पीड़ितों के रिश्तेदारों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
लेकिन उनकी 'न्याय व्यवस्था पर भरोसा' बढ़ने की वजह सिर्फ़ सज़ा तक सीमित नहीं है.
सर्वाइवर के एक रिश्तेदार ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी हिन्दी को बताया "हम ख़ुश इसलिए नहीं हैं कि उसे सज़ा मिली है. हमारी चिंता यह थी कि हमारे रिश्तेदार की छवि ख़राब साबित न हो. उसने अपने राजनीतिक असर का इस्तेमाल करके मेरी रिश्तेदार का नाम, इज़्ज़त ख़राब की और मानसिक पीड़ा दी."
निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत की अध्यक्षता करने वाले एडिशनल सिटी सिविल एंड सेशन्स जज संतोष गजानन भट ने ये फ़ैसला सुनाया.
प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ पिछले साल यौन शोषण के चार मामले दर्ज किए गए थे. प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं.
इन चार मामलों में से एक मामले में उन्हें शुक्रवार को दोषी क़रार दिया गया.
प्रज्वल रेवन्ना को उनके घर में काम करने वाली 48 वर्षीय महिला सर्वाइवर के साथ बलात्कार के मामले में लगाए गए सभी आरोपों में दोषी ठहराया गया.
सर्वाइवर के रिश्तेदार क्या बोले?
जिन लोगों ने रेवन्ना के ख़िलाफ़ केस दर्ज करवाया और जिन्होंने नहीं करवाया, दोनों का कहना है कि कोर्ट का फ़ैसला एक साफ़ संदेश है कि राजनीतिक रूप से ताक़तवर लोगों को भी क़ानून के सामने झुकना पड़ेगा.
प्रज्वल रेवन्ना पर ऐसे ही तीन और मामले दर्ज हैं, जबकि कई पीड़ित डर या झिझक के कारण पुलिस तक नहीं पहुँच सके.
जिन सर्वाइवर के मामले में फ़ैसला आया, उनके रिश्तेदार ने राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जाँच टीम की महिला अधिकारियों की मेहनत की सराहना की.
उन्होंने बीबीसी हिन्दी के साथ बातचीत में कहा, "हमें इस केस में पूरा भरोसा नहीं था. लग रहा था कि संभावना सिर्फ 50-50 है. लेकिन महिला अफ़सरों ने बहुत मेहनत की. हमें अंदाज़ा नहीं था कि नतीजा इतना सकारात्मक होगा."
जज भट की अदालत में एक अन्य सर्वाइवर का मामला भी चल रहा है.
उन सर्वाइवर के रिश्तेदार ने कहा, "इस फ़ैसले ने हमें बहुत भरोसा दिया है. हमारे समाज में एक महिला के लिए सबसे अहम क्या है? उसकी इज़्ज़त और सम्मान. यही बात इस फ़ैसले से सामने आई. अगर ऐसे फ़ैसले आते रहे, तो हमारा क़ानून पर विश्वास और मज़बूत होगा."
एक और सर्वाइवर के रिश्तेदार ने कहा, "आख़िरकार हम न तो आर्थिक रूप से और न ही राजनीतिक रूप से ताक़तवर हैं. हमें नहीं पता कि ऐसे लोगों का असर कहाँ तक पहुँचता है. यही बात हमें सबसे ज़्यादा डराती है."
- प्रज्वल रेवन्ना मामले में नया मोड़, राष्ट्रीय महिला आयोग ने क्या कहा?- प्रेस रिव्यू
- प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो से कर्नाटक की राजनीति पर कितना असर पड़ेगा?
सामाजिक कार्यकर्ता रूपा हासन ने बीबीसी हिन्दी से कहा कि इस केस में इतनी जल्दी कोर्ट का फ़ैसला आना वाक़ई हैरान करने वाला था.
हासन कहती हैं, "इससे उन लोगों का संदेह थोड़ा कम हुआ है, जिन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी."
लेकिन एक और पहलू है, जो उन कई महिलाओं को प्रभावित कर रहा है, जो ऐसे ही मामलों में सर्वाइवर हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता रूपा हासन ने कहा, "ऐसी कई महिलाओं ने मुझे बताया कि इस फ़ैसले से उन्हें कुछ मानसिक सुकून मिला है. लेकिन वे चाहती हैं कि उन लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई हो जिन्होंने उनके यौन हिंसा के वीडियो पेन ड्राइव के ज़रिए फैलाए."
उन्होंने कहा, "इन महिलाओं का मानना है कि इन वीडियो के फैलने से उनकी ज़िंदगी और इज़्ज़त को बहुत ज़्यादा नुक़सान पहुँचा है."
1632 पन्नों की चार्जशीट और 26 गवाहप्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ अभियोजन पक्ष ने 1632 पन्नों की चार्जशीट, इलेक्ट्रॉनिक और ग़ैर-इलेक्ट्रॉनिक सबूत के साथ 183 डॉक्यूमेंट पेश किए. अदालत ने केस दर्ज कराने वाले सर्वाइवर के परिवार सहित 26 गवाहों से पूछताछ की थी.
अदालत ने इस साल 2 मई को मामले की सुनवाई शुरू की और मामले को पूरा करने के लिए हर रोज़ बैठक की.
अदालत में मौजूद वकीलों के मुताबिक़, जज के फ़ैसला सुनाए जाने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अदालत में ही रो पड़े.
विशेष जाँच दल (एसआईटी) की चार महिला पुलिस अधिकारी प्रज्वल रेवन्ना को भारी सुरक्षा के बीच परप्पना अग्रहारा जेल से कोर्ट लेकर आई थीं.
जज के आदेश के कुछ ही मिनटों के अंदर, उन्हें वापस जेल ले जाया गया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- कर्नाटक: कई महिलाओं समेत 100 से ज़्यादा शवों के एक ही जगह दफ़न होने के दावे पर क्यों उठे सवाल?
- कर्नाटक: गुफा में सांपों के नज़दीक कैसे रह रही थी रूसी महिला
- बेंगलुरु: बिना इजाज़त महिलाओं के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने के आरोप में युवक ग़िरफ़्तार, क्या कहता है क़ानून?
You may also like
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 50 से ज़्यादा लापता और चार की मौत, चश्मदीदों ने क्या बताया
भाजपा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर निकालेगी मौन जुलूस:अशोक परनामी
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार राष्ट्रविरोधी मानसिकता का परिणाम: मदन राठौड़
अब समझाइश नहीं, डस्टबिन नहीं मिला तो निगम कटेगा चालान
हमें ऐसे विश्व की रचना करना होगी जिसमें सुख-शांति हो: अध्यक्ष प्रद्युम्न व्यास