Next Story
Newszop

आकाश दीप जीत के बाद हुए भावुक, बहन के बारे में दी ये जानकारी

Send Push
Getty Images आकाश दीप की बड़ी बहन कैंसर से जूझ रही हैं

"मैंने किसी को बताया नहीं, मेरी बड़ी बहन कैंसर से जूझ रही हैं."

एजबेस्टन टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद आकाश दीप यह बताते हुए बेहद भावुक हो गए.

आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लेकर पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

उन्होंने बताया कि एजबेस्टन टेस्ट के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए उनका एक ही लक्ष्य था - अपनी बड़ी बहन के चेहरे पर ख़ुशी लाना.

मैच के बाद आकाश दीप ने जियो-हॉटस्टार के लिए कमेंट्री कर रहे चेतेश्वर पुजारा से बात की.

चेतेश्वर पुजारा ने आकाश दीप से पूछा, "आपके हाथ में गेंद है, आपके हाथ में स्टंप है. आपने छह विकेट हासिल किए हैं. घर पर तो सभी लोग काफ़ी ख़ुश होंगे?"

इस सवाल का जवाब देते हुए आकाश दीप ने कहा, "सबसे बड़ी बात जो मैंने किसी को बताई नहीं, मेरी बड़ी बहन बीते दो महीने से कैंसर से जूझ रही हैं. फ़िलहाल उनकी हालत स्थिर है."

"सबसे ज़्यादा ख़ुशी उन्हें होगी, क्योंकि मानसिक तौर पर जिस स्थिति से वो गुज़र रही हैं, उसमें यह ख़ुशी उनके लिए सबसे बड़ी बात होगी."

image BBC

आकाश दीप ने कहा कि वह यह मैच अपनी बड़ी बहन को समर्पित करके ही खेल रहे थे.

उन्होंने कहा, "मैंने यह मैच उन्हें समर्पित करके ही खेला. मुझे उनके चेहरे पर ख़ुशी लानी है."

आकाश दीप ने कहा, "मेरी यह परफ़ॉर्मेंस तुम्हारे लिए है, बहन. जब भी मैं गेंद थाम रहा था, तुम्हारा ही चेहरा मेरी आंखों के सामने था. मैं तुम्हारे चेहरे पर ख़ुशी देखना चाहता था. हम सब तुम्हारे साथ हैं."

पहले टेस्ट में नहीं मिला था मौक़ा image Getty Images एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में आकाश दीप ने छह विकेट लिए

आकाश दीप को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था.

हालांकि एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह उनकी एंट्री हुई, और आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लेकर ना सिर्फ़ अपने चयन को सही साबित किया, बल्कि इतिहास भी रच दिया.

आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में 187 रन देकर 10 विकेट लिए और यह इंग्लैंड की धरती पर किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इस मौक़े को भुनाने के लिए आकाश दीप ने ख़ास रणनीति बनाई थी.

उन्होंने कहा, "ऐसी विकेटों पर हम इंडिया में काफ़ी खेले हैं. विकेट से क्या हो रहा है या क्या नहीं, यह मुझे नहीं देखना था क्योंकि वह हमारे हाथ में नहीं था. मुझे सिर्फ़ अच्छे एरिया में बॉल डालनी थी. मेरा इरादा था कि सीम को थोड़ा ज़ोर से हिट करूं, अच्छे एरिया में."

एजबेस्टन टेस्ट की आख़िरी पारी में आकाश दीप ने इंग्लैंड के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ जो रूट को बोल्ड किया, और उनकी उस गेंद की काफ़ी चर्चा हुई.

उन्होंने कहा, "मैंने जो रूट को शुरुआत में सीधी-सीधी गेंदें फेंकीं. लेकिन उस गेंद पर मैं थोड़ा कोने से गया और सोचा था कि गेंद को बाहर की तरफ़ निकालूं और उस गेंद पर जो मैंने सोचा था, वही हुआ."

  • शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने ऐसा क्या किया कि एजबेस्टन का इतिहास बदल गया
  • आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
  • टेम्बा बवूमा की कामयाबी और दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम में कोटा नीति
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर बोले आकाश दीप image Getty Images आकाश दीप ने जिस गेंद पर हैरी ब्रुक को आउट किया, उसकी काफ़ी चर्चा है

इंग्लैंड की दोनों पारियों में आकाश दीप ने हैरी ब्रुक का विकेट भी लिया. पहली पारी में उन्होंने हैरी ब्रुक को बोल्ड किया, जबकि दूसरी पारी में एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा.

आकाश दीप ने कहा, "हैरी ब्रुक दूसरी पारी में डिफ़ेंसिव थे. वो विकेट कवर करके खेल रहे थे. दो-तीन ओवर तक मुझे कंफ़्यूजन था कि कैसे गेंद डालूं. मेरा यही टारगेट था कि मुझे गेंद को अच्छे एरिया में ज़ोर से डालना है."

आकाश दीप का मानना है कि एजबेस्टन टेस्ट में मिली जीत का फ़ायदा टीम इंडिया को सिरीज़ के बाक़ी बचे तीन मैचों में मिलेगा.

उन्होंने कहा, "इस जीत से हम काफ़ी ख़ुश हैं. हम इसका आनंद ले रहे हैं. जिस तरह से हम खेले, चाहे बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी. हमें इस जीत से आत्मविश्वास मिलेगा. हमारी फ़ील्डिंग भी अच्छी रही."

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

आकाश दीप ने कहा कि अगर लॉर्ड्स में उन्हें खेलने का मौक़ा मिला, तो वे उसी प्लान के साथ गेंदबाज़ी करने की कोशिश करेंगे, जैसा उन्होंने एजबेस्टन में किया था.

उन्होंने कहा, "मैं अपनी स्ट्रेंथ पर ही गेंदबाज़ी करूंगा. मेरी कोशिश अच्छे एरिया में हिट करने की होगी. हो सकता है किसी दिन इसका नतीजा मिले और किसी दिन नहीं, लेकिन मैं इसी पर क़ायम रहूंगा."

बिहार के रहने वाले हैं आकाश दीप image Getty Images आकाश दीप ने बीते साल टेस्ट में डेब्यू किया

आकाश दीप ने बीते साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था.

वह बिहार की राजधानी पटना से लगभग 180 किलोमीटर दूर स्थित रोहतास ज़िले के बड्डी गांव के रहने वाले हैं.

हालांकि आकाश दीप रणजी ट्रॉफी में बिहार की बजाय पश्चिम बंगाल से खेले हैं.

उन्हें 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने का मौक़ा मिला था.

टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद आईपीएल में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपए में ख़रीदा.

अब तक आकाश दीप भारत के लिए आठ टेस्ट मैच खेलते हुए 25 विकेट ले चुके हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

  • प्रिया सरोज कौन हैं, जिनसे हुई है क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई?
  • नवजोत सिंह सिद्धू: क्रिकेट से लेकर कमेंट्री और राजनीति से टीवी शो तक- 'छा गए गुरु!'
  • शुभमन गिल की इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली से तुलना कितनी है सही
image
Loving Newspoint? Download the app now