आरजीएचएस (राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना) के तहत अब पेंशनर्स को उनके कार्ड से होने वाले हर भुगतान की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी। अगर किसी भुगतान में कोई अनियमितता या गड़बड़ी पाई जाती है तो पेंशनर्स को तुरंत शिकायत दर्ज करानी होगी, ताकि संबंधित अस्पताल या दवा दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
शिकायत नहीं करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि पेंशनर ने उस भुगतान के लिए अपनी सहमति दे दी है। यह जानकारी वित्त विभाग ने दी है। वित्त विभाग के अनुसार लापरवाही के चलते कई पेंशनर्स के आरजीएचएस कार्ड और ओटीपी का दुरुपयोग हुआ, जिससे बड़ी संख्या में फर्जी दावे पेश किए गए।
शासन सचिव वित्त (व्यय) नवीन जैन ने बताया कि कुछ अस्पतालों और दवा दुकानों ने पेंशनर्स से ओटीपी प्राप्त कर बिना कोई सुविधा दिए भारी भरकम भुगतान प्राप्त कर लिया। अब इन मामलों में वसूली की कार्यवाही शुरू की जा रही है।
You may also like
तीन दशकों का इंतजार खत्म! शाहरुख की 'किंग' में अनिल और जैकी की वापसी
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भुज एयरबेस का करेंगे दौरा
Great news for Yamaha riders:अब दोपहिया वाहनों पर मिलेगी 10 साल की पूरी वारंटी
Citroen C3 CNG भारत में लॉन्च, कीमत 7.16 लाख रुपये से शुरू
शांति चर्चा से पुतिन की दूरी, वरिष्ठ अधिकारियों के हाथ में रूस-यूक्रेन वार्ता की कमान