जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में जिला पुलिस ने मोहनगढ़ नकली नोट मामले का खुलासा किया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 500-500 रुपए के कुल 125 नकली नोट जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 62,500 रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने 4500 रुपए नकद भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के 23 वर्षीय मोहम्मद कुमैल और उत्तर प्रदेश के 27 वर्षीय उस्मान के रूप में हुई है। दरअसल, यह पूरा मामला मोहनगढ़ के एक ई-मित्र केंद्र से शुरू हुआ था, जहां प्रार्थी असरुद अली ने नकली नोट मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें नाचना, मोहनगढ़ और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। बिहार और यूपी के युवक नकली नोट चला रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर बताया कि 18 अक्टूबर को मोहनगढ़ कस्बे के असरुद अली नामक ई-मित्र संचालक से सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे 500-500 रुपये के 9 नकली नोट देकर चला गया है। उन्होंने बताया कि उनसे मिली सूचना और मामले की जाँच के बाद जैसलमेर के विभिन्न थानों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। फिर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मोहम्मद कुमैल उर्फ धनु निवासी बैसी जिला पूर्णिया बिहार और उस्मान कुरैशी निवासी गंगोह थाना गंगोह सहारनपुर है। ई-मित्र संचालक को दिए गए 9 नोटों के अलावा, उनके कब्जे से 500-500 रुपये के 125 नोट बरामद किए गए हैं।
70 हज़ार रुपये के नकली नोट लेकर जैसलमेर आए थे
एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी 11-12 तारीख को बिहार से 70 हज़ार रुपये के नकली नोट लेकर जैसलमेर आए थे। जिसमें से 67 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं और इन दोनों का अब तक का यह पहला अपराध है। उन्होंने बताया कि आरोपी उस्मान अपने पिता के साथ व्यापार के लिए जैसलमेर आता-जाता रहता है। वे मोहनगढ़ से बकरियां खरीदकर बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी बेचते हैं। इसी के चलते दोनों मिलकर नकली नोटों को चलाने की नीयत से बिहार से मोहनगढ़ लाए थे।
जिला पुलिस अधीक्षक शिवहरे ने बताया कि फिलहाल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच शुरू कर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आमजन और ई-मित्र संचालकों से भी अपील की है कि वे नकद लेन-देन करते समय व्यक्ति का पहचान पत्र और पैसों का हिसाब-किताब साथ रखें। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ और जांच जारी है।
You may also like
युका ने की वोट चोरी रोको अभियान की शुरूआत
चार दिन चलने वाले विधानसभा सत्र को डेढ़ दिन में खत्म किया जाना जनता के साथ विश्वासघात : डा पाण्डेय
चम्पावत: आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण से बढ़ेगी जनसहभागिता
ये जापानी लड़की माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ पढ़ा रही है भारतीयˈˈ दर्शन इस वजह से पसंद आया हिंदू धर्म
शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री जिया मानेक