बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, देश के नौ जिलों के तकरीबन एक हजार स्काउट-गाइड के लिए टेंट सिटी बनाई गई। राजकीय एकलव्य खेल छात्रावास लोधा में बनाई गई इस टेंट सिटी में स्काउट-गाइड पांच दिन रहेंगे। जहां इन्हें अपना कल्चर, अनुभव और खानपान अन्य जिलों के स्काउट-गाइड्स से साझा करने और दूसरों की चीजों का जानने समझने का अवसर मिलेगा। इन स्काउट्स-गाइड्स को सुनागरिक बनाने की दिशा में राजस्थान स्काउट-गाइड की ओर से 5वां राज्य स्तरीय स्काउट गाइड जनजाति महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन समारोह 20 सितंबर को प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा किया जाएगा। महोत्सव को लेकर राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड के अधिकारियों के द्वारा ब्राउशर का विमोचन किया गया।
सीओ स्काउट दीपेश शर्मा ने बताया कि लोधा खेल छात्रावास में होने वाले महोत्सव के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें 85 टेंट लगाए गए हैं। यहां एक हजार बच्चों और शिक्षकों का आवास होगा। इस महोत्सव में स्काउट गाइड द्वारा हाइकिंग, भ्रमण, एडवेंचर, जन चेतना, झांकी प्रदर्शन और कई सारी फन एक्टिविटीज की जाएंगी।
You may also like
कोंडागांव में बस्तर फाइटर के जवान ने खुद को गोली मार की आत्महत्या
नोएडा : दो लुटेरों को पुलिस ने किया मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध हथियार समेत अन्य सामान बरामद
अबू धाबी पहुंचे दिलजीत, फैंस को नए अंदाज में सुनाया 'खुदा गवाह'
Will India Tweak Their Playing XI for Second T20I Against South Africa? Former Cricketer Aakash Chopra Shares Insights
2025 Renault Duster की टेस्टिंग भारत में हुई शुरू, इस बार हुलिया देख दिल खुश हो जाएगा