भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का प्रकोप तेज होने लगा है। स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं। ऐसे में घूमने जाने की सोच रहे लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि गर्मी का मौसम कहां बिताएं। वैसे गर्मी से राहत पाने के लिए सबसे अच्छी जगह हिल स्टेशन है। गर्मी के दिनों में यहां आपको ठंडक का अहसास होता है। अगर आपने हिल स्टेशन जाने का मन बना लिया है तो इस बार राजस्थान के माउंट आबू जाएं। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि यहां जाकर आपको काफी शांति मिलेगी। सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू समुद्र तल से 1722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। राजस्थान में गर्मियों में तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा पहुंच जाता है, जबकि माउंट आबू में तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच रहता है। जबकि न्यूनतम तापमान 10-15 डिग्री के बीच रहता है। तो चलिए जानते हैं माउंट आबू में घूमने की जगहों के बारे में।
दिलवाड़ा मंदिर
दिलवाड़ा जैन मंदिर माउंट आबू में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। सफेद संगमरमर के पत्थरों से बने इस मंदिर का निर्माण 11वीं से 13वीं शताब्दी के बीच हुआ था। मंदिर के अंदर की जटिल नक्काशी किसी को भी हैरान कर सकती है। मंदिर के अंदर की दीवारों, छतों, खंभों और तोरणद्वारों को बेहद खूबसूरत डिजाइन दिया गया है। यह मंदिर 5 भागों में बंटा हुआ है, जिन्हें विमल वसाही, लूना वसाही, पित्तलहर, पार्श्वनाथ और महावीर स्वामी मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर को देखने में पूरे 2-3 घंटे लगेंगे। ध्यान रहे कि इस मंदिर में फोन या कैमरा ले जाना मना है।
नक्की झील
अगर आप माउंट आबू पहुंचकर मौज-मस्ती करना चाहते हैं तो नक्की झील से बेहतर कोई जगह नहीं है। यह भारत की पहली मानव निर्मित झील है। इसके साफ नीले पानी की वजह से इसे प्रेम झील भी कहा जाता है। किंवदंती है कि इस झील को देवताओं ने कीलों से खोदा था, इसलिए इसका नाम नक्की झील पड़ा। आप यहां 45 मिनट की बोट राइड का मजा ले सकते हैं। इस दौरान पहाड़ियों, चट्टानों और हरी-भरी घाटियों के नजारे आपको अभिभूत कर सकते हैं। यहां कई ऐसे पॉइंट भी हैं जहां आप फोटो क्लिक कर सकते हैं।
टॉड रॉक व्यू पॉइंट
नक्की झील के पास स्थित टॉड रॉक देखने लायक जगह है। यह चट्टान प्राकृतिक रूप से टॉड के आकार में बनी है। यहां से आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। इस चट्टान तक पहुंचने के लिए आपको 250 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। यह जगह पूरे हिल स्टेशन में पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। कई लोग यहां आकर अपने फोन से फोटो जरूर क्लिक करवाते हैं।
गुरु शिखर
अगर आप माउंट आबू जाएं और गुरु शिखर न देखें तो माउंट आबू की यात्रा अधूरी रह जाती है। 5650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह अरावली रेंज का सबसे ऊंचा पॉइंट है। यह जगह माउंट आबू शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर है। चोटी पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव के अवतार गुरु दत्तात्रेय को समर्पित एक मंदिर भी है। गुरु शिखर के ऊपर आपको एक बड़ी घंटी भी दिखाई देगी। कहा जाता है कि इसकी आवाज काफी दूर से सुनी जा सकती है।
पीस पार्क
पीस पार्क अरावली पर्वत की दो प्रसिद्ध चोटियों गुरु शिखर और अचलगढ़ के बीच स्थित है। यह पार्क अपने खूबसूरत वातावरण और शांति के लिए जाना जाता है। माउंट आबू से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस पार्क में रॉक गार्डन भी है। आप यहां ध्यान भी कर सकते हैं। जिसके लिए पत्थर की गुफाएं और झोपड़ियां बनाई गई हैं। ध्यान में रुचि रखने वाले लोग यहां ध्यान संबंधी अवधारणाओं पर बना एक लंबा वीडियो भी देख सकते हैं।
माउंट आबू कैसे पहुंचें
माउंट आबू का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर है। यहां से माउंट आबू की दूरी 175 किलोमीटर है। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड है। जो माउंट आबू से उतरने के बाद 28 किलोमीटर की दूरी पर है। सबसे अच्छा है कि आप यहां अपने वाहन से जाएं। नीचे से ऊपर तक जाने के लिए बाइक और स्कूटी किराए पर मिलती हैं। खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने के लिए अक्सर कपल्स बाइक और स्कूटी से ऊपर की ओर जाते हैं।
You may also like
कुंडवा चैनपुर में रेलवे ट्रैक से खोले गए पेड्रौल क्लिप के साथ मदरसा के दो छात्र गिरफ्तार
सूरत की सड़कों पर दौड़ेगी देश की पहली टेस्ला साइबर ट्रक कार
हमीरपुर डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराए गए, जांच में जुटी पुलिस
प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वेव्स' पर कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा नया मंच
टॉप टेन : हाईस्कूल में 55 एवं इण्टर में 30 छात्र शामिल