जिले के मालाखेड़ा उपखंड के उमरैण क्षेत्र में बुधवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। माधोगढ़ बड़ी पुलिया के पास चरते समय जमीन में फैले करंट की चपेट में आने से 6 दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भैंसों को चरा रहा चरवाहा बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण गीली जमीन में करंट फैल गया था। यह करंट हाई वोल्टेज लाइन के डबल पोल के पास लगे स्टे वायर व अन्य असुरक्षित विद्युत संरचनाओं के कारण जमीन में पहुंचा। जब भैंसें वहां से गुजरीं तो एक-एक कर सभी करंट के संपर्क में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पंचायत सरपंच ने की मुआवजे की मांग
घटना के बाद मृत भैंसों के मालिकों के घर में कोहराम मच गया। दुधारू पशुओं की मौत से भारी नुकसान हुआ है। पंचायत सरपंच सुशीला सैनी ने प्रभावित पशुपालकों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।
ढीले तारों के बारे में विद्युत विभाग को अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा के तहत इसी क्षेत्र में शिविर लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने बिजली के ढीले व लटकते तारों की शिकायत की थी। बावजूद इसके विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा अब पशुओं की मौत के रूप में सामने आया है।
You may also like
Rajasthan: अपनी ही बेटी के साथ पिता ने कर दी हैवानियत, मां ने देखे खून से सने कपड़े तो उड़ गए उसके होश...
IBPS Job: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
Honor X9c 5G vs X9b: पुराने से कितना बेहतर है नया मॉडल? जानिए सारी डिटेल्स एक क्लिक में!
EN-W vs IN-W 3rd T20I Dream11 Prediction: नेट साइवर-ब्रंट या हरमनप्रीत कौर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
शुभमन गिल उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी : जोनाथन ट्रॉट