राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम लगातार भ्रष्ट पटवारियों पर कड़ी नजर रख रही है। एक दिन पहले बारां जिले में एसीबी की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था, जो 4500 रुपए की रिश्वत ले रहा था. पटवारी ने ट्यूबवेल मुआवजे के लिए रिश्वत मांगी थी।
अब भरतपुर में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।बताया जा रहा है कि पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम को पटवारी के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद पटवारी तुलाराम को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। हालांकि सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि भरतपुर में धौलपुर की एसीबी टीम ने कार्रवाई की है।
प्रमाण पत्र के लिए भी मांगी थी रिश्वत
एसीबी के मुताबिक धौलपुर एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि पटवारी तुलाराम ने हैसियत प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत मांगी थी. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत धौलपुर एसीबी से की. धौलपुर एसीबी टीम ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया। इसके बाद ट्रैप कार्रवाई कर पटवारी तुलाराम को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी टीम पटवारी तुलाराम से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में भरतपुर एसीबी टीम सवालों के घेरे में आ गई है। भरतपुर की एसीबी टीम की बजाय धौलपुर की एसीबी टीम ने जिले में कार्रवाई की। ऐसे में भरतपुर एसीबी टीम की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
You may also like
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
5 सालों में करनाˈ है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्त,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत, हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं, चेकअप कराएं
LIC की इस स्कीमˈ ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
Stocks to Buy: आज Laurus Labs और Chennai Petro समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?