उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पीसीसी प्रमुख गोविंद डोटासरा के उस बयान पर सवाल उठाया है जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर अपने कक्ष से महिला विधायकों पर नज़र रखने का आरोप लगाया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिया गया बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
दीया कुमारी ने कहा कि वह स्वयं विधानसभा के उसी सदन का हिस्सा हैं जहाँ अन्य विधायक बैठते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में कैमरे लगना और कार्यवाही रिकॉर्ड करना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए शर्मनाक बयान महिलाओं के प्रति उनकी संकीर्ण और असंवेदनशील मानसिकता को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।
'आज फिर उसी विकृत सोच की झलक देखने को मिल रही है'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष एक सम्मानित पद है और इस आसन की गरिमा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। दीया कुमारी ने कहा कि पिछली विधानसभा में भी एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने 'यह पुरुषों का राज्य है' कहकर महिलाओं का अपमान किया था। आज फिर उसी विकृत सोच की झलक देखने को मिल रही है।
'अपमानजनक आरोप लगाना बेहद शर्मनाक'
उन्होंने कहा कि जिन वरिष्ठ राजनेताओं ने अपना पूरा जीवन राजनीति और समाज सेवा में समर्पित कर दिया है, उन पर निराधार और अपमानजनक आरोप लगाना बेहद शर्मनाक है। यह कांग्रेस की हताशा और उसकी निम्न राजनीति को साफ़ दर्शाता है। राजस्थान की जनता महिलाओं का अपमान करने वाली और झूठे आरोपों की राजनीति करने वाली कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
You may also like
असम में भी शुरू हो गई प्री SIR प्रक्रिया, 7 अक्तूबर तक काम पूरा करने के आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : स्वदेशी का संकल्प और राष्ट्र निर्माण के प्रेरक
विशेष :: कोलकाता दुर्गा पूजा: प्रवासी बंगाली मजदूरों की पीड़ा पर होगा मंडप का थीम
अमरोहा में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कराई
बिहार के महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने की मुहिम शुरू, भारत सरकार ने कई देशों से मांगा सहयोग