राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है, जिसके चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसके चलते लोगों को और अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को गर्मी से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। इधर, गुरुवार की बात करें तो मौसम विभाग की ओर से जारी दैनिक आंकड़ा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। इसके अलावा प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान माउंट आबू में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दर्ज अवलोकन के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 05 से 20 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा
मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री, जयपुर में 41.2 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.8 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 42.6 डिग्री, चूरू में 42.5 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43.3 डिग्री तथा माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा
मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 21.6 डिग्री, अलवर में 19.5 डिग्री, जयपुर में 24.2 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 24.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 20.0 डिग्री, बाड़मेर में 27.8 डिग्री, जैसलमेर में 25.2 डिग्री, जोधपुर में 22.2 डिग्री, बीकानेर में 24.4 डिग्री, चूरू में 20.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 21.6 डिग्री और माउंट आबू में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है। अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में 23 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा 25 से 30 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों के कुछ हिस्सों में लू चलने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की बारिश तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने और एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और तापमान में कमी आने से लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
You may also like
Western Railway Extends Trips of Four Pairs of Special Trains to Meet Summer Demand
उप्र के बहराइच में राइल मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की मौत
भारतमाला प्रोजेक्ट गड़बड़ी : एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने प्रदेश के कई नगरों में दी दबिश
लो-वोल्टेज, बिजली कटौती ने किया किसानों को परेशान, सूख रही फसल
पहलगाम में बलिदान हुए हिंदुओं की स्मृति में उमंग का रक्तदान शिविर 27 को