Next Story
Newszop

राजस्थान में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन! BJP नेता की 2 मंजिला इमारत हुई जमीदोज, जानिए क्या है बुलडोज़र एक्शन की वजह ?

Send Push

राजस्थान के धौलपुर शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। बुधवार रात को इस अभियान के तहत प्रशासन ने गुरुद्वारा रोड के पास बने पक्के मकानों पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान तीन बुलडोजर की मदद से भाजपा नेता अकील अहमद बॉबी के दो मंजिला भवन को ध्वस्त किया गया।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि, 'जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की है। शहर के लोगों ने गुरुद्वारा रोड पर दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे अवैध कब्जा कर रखा था। इसके अलावा कुछ प्रभावशाली लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्के मकान भी बना रखे थे. अतिक्रमण के कारण सड़क और आम रास्ते संकरे होते जा रहे थे, जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ गई थी और हर दिन जाम जैसे हालात बन रहे थे।

नालों पर भी था अतिक्रमण'
आयुक्त ने आगे कहा, 'हमने अतिक्रमण वाली जगहों को चिन्हित कर लोगों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने को कहा था। इस संबंध में नोटिस भी जारी किए गए थे। लेकिन लोगों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके चलते बुधवार रात को जिला कलेक्टर ने शहर के हालात का जायजा लेने के बाद निर्देश दिए और अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के भवनों को तुड़वा दिया।'

'पुलिस ने शांत कराया विरोध'
आयुक्त ने कहा कि लोगों ने यहां नालों पर भी अतिक्रमण कर रखा था। चबूतरे, बरामदे और टीन शेड भी लगा रखे थे, जिन्हें हटाने के लिए रात में अभियान चलाया गया। लोगों ने बुलडोजर की कार्रवाई रोकने के लिए विरोध भी किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने समझाइश कर मामला शांत करा दिया।

Loving Newspoint? Download the app now