अलवर जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने अलवर जिले के निवासियों एवं पर्यटकों से अपील की है कि पिछले कुछ दिनों से अलवर जिले एवं आसपास के जिलों में बरसात का मौसम जारी है, जिसके चलते जिले के नदी, नालों, बांधों, तालाबों आदि में भारी मात्रा में बरसात का पानी आ रहा है तथा जलाशयों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें तथा नदी, नालों, बांधों, तालाबों, झरनों एवं जलाशयों आदि में प्रवेश न करें।
इस दौरान लोग पहाड़ों एवं वन क्षेत्रों में भी न जाएं, वन क्षेत्र में कहीं और बरसात होने के कारण नालों आदि में बहाव कभी भी बढ़ सकता है, जिससे जनहानि हो सकती है। उन्होंने परिवार के सदस्यों से भी अपील करते हुए कहा है कि आपकी एवं आपके परिवार की जान कीमती है, इसलिए परिवार के साथ कहीं भी ऐसी जगहों पर न जाएं तथा अपने बच्चों को भी ऐसी जगहों पर जाने से रोकें।
उन्होंने बरसात के दिनों में इन जगहों पर सेल्फी आदि लेने से बचने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा है कि जिले में किसी भी स्थान पर जलजनित घटना की सूचना तत्काल नजदीकी स्थानीय प्रशासन को दी जाए, ताकि समय रहते राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए।
You may also like
OMG! लड़की ने प्राइवेट पार्ट में डाल ली प्लास्टिक की बोतल, अचनाक होने लगा तेज दर्द, पहुंची अस्पताल तो पड़ गए लेने के देने
Vivo X200 FE और X Fold 5 आ रहे हैं भारत! कीमत, फीचर्स और लॉन्च की बड़ी जानकारी
पूर्व CM गहलोत का सरकार और बजरी माफिया पर तीखा वार, बोले - 'ऊपर से नीचे तक पहुंचता है पैसा'
दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
मुख्यमंत्री जनसेवा सदन का उद्घाटन, सीएम बोलीं-दिल्ली की आत्मा की आवाज होगा