सीकर जिले के खाटूश्यामजी में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है। चोर बिना किसी डर के दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रींगस रोड स्थित द्वारिकेश भवन से सामने आया है। जहां झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के रहने वाले भगवती प्रसाद सोनी अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाने खाटूश्यामजी आए थे। द्वारिकेश भवन के अंडरग्राउंड में कार्यक्रम चल रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक आए, इनमें से एक युवक ने पहले आकर रेकी की।
इसके बाद उसका साथी आया। दोनों ने आकर भगवती प्रसाद सोनी के पास रखे पर्स को निशाना बनाया। वारदात के वक्त महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। जैसे ही भगवती प्रसाद सोनी के खुद के कार्यक्रम का समय हुआ तो वह पर्स अपनी सीट पर छोड़कर चला गया। मौका मिलते ही इस युवक का पर्स एक बच्चे ने उठा लिया और दोनों मौके से फरार हो गए। पर्स में ढाई लाख रुपए की नकदी और करीब 25 ग्राम सोना था।
पर्स में ढाई लाख रुपए की नकदी और करीब 25 ग्राम सोने के जेवरात थे। घटना के समय किसी ने पर्स गुम होने को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब सभी कार्यक्रम समाप्त हो गए तो पर्स नहीं मिला। भगवती प्रसाद सोनी के बेटे सुमित सोनी ने द्वारिकेश भवन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो लोग संदिग्ध नजर आए। पूरी रिकॉर्डिंग देखी तो पता चला कि युवक और उसके साथ आए बच्चे ने पर्स चुराया और भाग गए।
100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरा मामला सामने आया
सुमित सोनी ने आसपास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरा मामला सामने आया। जिसके अनुसार पहले एक युवक पैदल द्वारिकेश भवन आया। उसने रेकी की और टारगेट सेट किया। कुछ देर बाद बच्चा बाइक पर आया। दोनों ने फिर द्वारिकेश भवन में घुसकर तय टारगेट के अनुसार पर्स उठाया और भाग गए। इस मामले में खाटूश्यामजी थाने में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
You may also like
राष्ट्र, समाज की चुनौतियों को दूर करने के प्रयासों में ही जीवन की सार्थकता: राज्यपाल
पासपोर्ट कार्यालय भवन बनने से मिलेगी सुविधा, नागरिकों का विदेश जाने का सपना होगा पूराः सारंग
मंत्री टेटवाल ने आईटीआई भोपाल में एसेम्बली एवं बैसिक ट्रेनिंग लैब का किया लोकार्पण
रायसेनः खेत तालाबों और अमृत सरोवर से पांच हजार एकड भूमि होगी सिंचित
निषादराज समाज के गौरव और संस्कृति को मिलेगा मंच : मंत्री पंवार