दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई के निकट निहालपुरा में चल रही दयालजी महाराज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच भनोखर की टीम व निहालपुरा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निहालपुरा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। जवाब में भनोखर की टीम ने 9.4 ओवर में चार विकेट खोकर 83 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। भनोखर के नंदकिशोर मैन ऑफ द मैच व पवन कुमार मैन ऑफ द सीरीज रहे।
समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, निर्णायकों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। विजेता भनोखर टीम को 41 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता निहालपुरा टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व सरपंच प्रतिनिधि रामभरोसी मीना ने कहा- खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भाईचारे की भावना का विकास होता है। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका महावीर मीना महुखुर्द व महेंद्र गुर्जर ने निभाई। कमेंटेटर नरेश निहालपुरा व स्कोरर जनक निहालपुरा रहे। इस अवसर पर इंद्राज मीना पूर्व सरपंच, रमेश माली, गीला पटेल, सुरेंद्र मीना, मुकेश कुमार, सुरेश मेंबर, विश्राम मीना सहित अन्य मौजूद रहे।
You may also like
Astro Tips: अगर लड़की ये उपाय करेगी, तो जल्द तय हो सकता है रिश्ता
ICC ने दी भारतीय पिचों को रेटिंग, चेपॉक की पिच को बताया 'Very Good'
Bigg Boss 18: एकता कपूर ने रजत दलाल का गुरूर चूर कर नेशनल TV पर दी धमकी, चाहत पांडे का भी बजाया बैंड
बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी किया महापर्व छठ, सूर्योपासना में जुटे रहे अधिकारी दंपति
इजरायली शोधकर्ताओं ने बनाया ऐसा सॉफ्टवेयर जो सीधे करता है मेमोरी को प्रोसेस