उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने बीती रात अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक पिकअप और उसमें भरा एक करोड़ रुपए कीमत का अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया। एक पिस्तौल और 4 कारतूस भी जब्त किए गए हैं। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने देबारी टी-पॉइंट पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पिकअप चालक पुलिस टीम को देखकर पिकअप को तेज गति से देबारी, मेघवालों की घाटी की तरफ भगाने लगा।
इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और पकड़ने का प्रयास किया। ऐसे में आरोपी चालक और उसका साथी मेघवालों की घाटी के पास पिकअप को सड़क पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। आरोपियों की रात को पहाड़ियों पर तलाश की गई लेकिन वे नहीं मिले। बाद में जब पिकअप की जांच की गई तो उसमें खलासी सीट पर एक पिस्तौल पड़ी मिली। जिसमें 4 जिंदा कारतूस मिले। 68 प्लास्टिक की बोरियों में 1395 किलो अवैध डोडा-पोस्त मिला। जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपए है।
पिकअप के साथ डोडा चूरा और कारतूस सहित पिस्तौल जब्त की गई। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें जंगल और पहाड़ियों में आरोपियों की तलाश कर रही हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि अवैध डोडा चूरा कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था।
You may also like
मीर जाफ़र के 'विश्वासघात' पर उनके वंशज क्या कहते हैं?
'जय गुजरात' के बाद अब मुंबई को बताया गुजरात की राजधानी! शिवसेना सांसद प्रताप जाधव के बयान पर मचा बवाल
Sawan 2025: भगवान भोलेनाथ की पूजा के दौरान जरूर बरते ये सावधानियां, नहीं तो हो जाएंगे परेशान
जनगणना में डिजिटल डेटा से लेकर क्या-क्या समझिए
एक दिन पहले सेलिब्रेट किया जन्मदिन अगले ही दिन 6 साल की मासूम को मिली दर्दनाक मौत, परिवार में मची चीख-पुकार