अजमेर में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर 50 करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई। यह योजना दो भाइयों ने बनाई, जिनमें से एक पुलिस कांस्टेबल है और दूसरा सरकारी शिक्षक है। पुलिस ने करौली के सरकारी शिक्षक कुलदीप मीना (34) को गिरफ्तार किया है, जो लगातार अपना ठिकाना और हुलिया बदलकर लोगों से ठगी कर रहा था। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी के खाते से करीब 18 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। दोनों भाइयों ने पुलिसकर्मियों को एक कंपनी में निवेश के नाम पर चार गुना मुनाफे का लालच दिया था। कांस्टेबल भाई होने के कारण पुलिसकर्मी आसानी से झांसे में आ गए और पैसा निवेश कर दिया। मामले का खुलासा होने पर 25 दिन पहले एसपी वंदिता राणा ने आरोपी कांस्टेबल पवन मीना को निलंबित कर दिया, लेकिन वह अभी भी फरार है।
आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस, 2 बिंदुओं में समझें
पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत से जांच शुरू: क्लॉक टावर थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मदनगंज-किशनगढ़ के कांस्टेबल दीपक वैष्णव ने मामला दर्ज कराया था। शिकायत में बताया कि कांस्टेबल पवन मीना और उसके भाई कुलदीप मीना ने निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपए हड़प लिए। एसपी वंदिता राणा ने दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।हुलिया बदलकर फरार होता रहा आरोपी: एसएचओ ने बताया कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना और हुलिया बदलकर राजस्थान के विभिन्न जिलों में फरारी काट रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खाते से 18 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे 5 दिन के रिमांड पर लिया है।
9 अप्रैल 2025 को दर्ज हुआ था मामला
धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर भास्कर की टीम 12 अप्रैल को अजमेर के क्लॉक टावर थाने पहुंची। यहां पता चला कि इसी थाने में 8-10 लोगों से ठगी हुई है। कांस्टेबल दीपक वैष्णव ने 9 अप्रैल 2025 को क्लॉक टावर थाने में एक करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया था।
आय चौगुनी करने की करता था बात
दीपक ने बताया था कि ठगी का मास्टरमाइंड पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल पवन मीना है। करौली का रहने वाला पवन मेरा बैचमेट है। इसलिए हम दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। वह अक्सर मुझसे मिलने थाने आता था। इस दौरान उसकी यहां कुछ अन्य पुलिसकर्मियों से भी जान-पहचान हो गई थी। पवन जब भी आता था तो नेशनल हाईवे पर बड़े प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए लगाकर आय चौगुनी करने की बात करता था। कहता था- भाई देखो, हम इस तनख्वाह से घर भी नहीं चला सकते। जिंदगी में कुछ बड़ा सोचो।
मामला दर्ज होने के बाद कांस्टेबल फरार
अजमेर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल पवन मीना ने अपने सरकारी शिक्षक भाई के साथ मिलकर अजमेर जिले के अन्य पुलिसकर्मियों को करोड़पति बनने के सपने दिखाए और उनसे करोड़ों रुपए ठग लिए। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी कांस्टेबल फरार है। राजस्थान में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों से 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई। इस ठगी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उनका ही साथी पुलिसकर्मी है। उसने लोगों को एक कंपनी में निवेश के नाम पर चार गुना मुनाफे का लालच दिया।
You may also like
महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी का भावुक दौरा
पंजाब में शादी समारोह के दौरान फायरिंग, सरपंच के पति की मौत
सहारनपुर कोर्ट में महिला का नागिन डांस, वीडियो हुआ वायरल
नगरोटा सैन्य स्टेशन पर फायरिंग में एक जवान घायल, घुसपैठिए को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी
इन सब्जियों को माना जाता है बीमारियों का काल, रोज़ाना सेवन करने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, जानें कैसे ˠ