चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानीवासियों के लिए खुशियां लेकर आई है। चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में भारी बारिश के बाद बहने लगी त्रिवेणी नदी का पानी गुरुवार सुबह 5 बजे बीसलपुर बांध में पहुंच गया, जिससे बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का गेज 313.49 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार रात 11 बजे तक बीसलपुर बांध में 24 घंटे में करीब ढाई फीट (74 सेंटीमीटर) अतिरिक्त पानी की आवक हो चुकी थी। वहीं त्रिवेणी नदी 4 मीटर के लेवल पर बह रही है और बांध में हर मिनट एक सेंटीमीटर पानी की आवक हो रही है। अब बांध में कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर का 63.18 फीसदी पानी उपलब्ध है।
राणा प्रताप सागर बांध के दोनों गेट बंद
इधर, राणा प्रताप सागर बांध में गुरुवार दोपहर पानी की आवक कम होने पर दोनों गेट बंद कर दिए गए। पहला गेट सुबह 11 बजे और दूसरा गेट दोपहर 12 बजे बंद किया गया। गुरुवार सुबह बांध में 43 हजार 593 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। शाम 6 बजे आवक बंद हो गई। बांध का जलस्तर 1155.13 फीट दर्ज किया गया, जबकि इसकी पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट है।
You may also like
वीडियो राशिफल में देखिये मेष से मीन तक किन राशियों पर बरसेगा ग्रहों का आशीर्वाद, और किसे बरतनी होगी खास सावधानी?
आज गुरुवार को बन रहा है विशेष योग, वायरल वीडियो में जानिए दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल की सटीक जानकारी
आखिर क्यों कहते हैं मामूली से दिखने वाले दरवाजे को जन्नती दरवाजा? सामने आई सालों पुरानी सच्चाई
'तुम्हें एक नहीं 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए…वॉट्सऐप पर भावुक स्टेटस लगाकर डैम में कूदी पत्नी
Guru Purnima 2025 Wishes: इन संदेशों, दोहों और शायरियों के साथ करें अपने गुरु को नमन!