कोटा न्यूज़ डेस्क, LPG गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय के बाद जिले में गैस सिलेण्डर वितरकों ने उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी अपडेट करना शुरू कर दिया है। इस दौरान उपभोक्ता इस बात से परेशान हैं कि ई-केवाईसी कराने के लिए सिलेण्डर व गैस चूल्हे के बीच लगने वाला होज पाइप दिया जा रहा और उनसे इसके पैसे लिए जा रहे हैं। दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा कि सुरक्षा की दृष्टि से गैस कंपनी ऐसा कर रही हैं।
होज पाइप लो, वरना नहीं होगी ई-केवाईसी
बुधवार को विज्ञान नगर व जवाहर नगर स्थित गैस एजेंसी का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने पहुंचे हुए थे। एजेंसी पर उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाने से पहले होज पाइप लेने के लिए बोला जा रहा था। इसके लिए 150 रुपए लिए जा रहे थे। यदि उपभोक्ता होज पाइप नहीं लेंगे तो उनकी ई-केवाईसी नहीं होगी। ऐसे में मजबूरी में उपभोक्ता होज पाइप ले रहे थे। ई-केवाईसी कराने आए कुछ उपभोक्ताओं का कहना था कि उनके सिलेण्डर में लगा होज पाइप सही है, फिर भी उन्हें जबर्दस्ती पैसे लेकर दिया जा रहा है।
खरीदना बता रहे अनिवार्य
गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने ई-केवाईसी करवाने के दौरान गैस होज पाइप खरीदना अनिवार्य बताया। इसके लिए एमआरपी में प्रिंट पूरे 150 रुपए लिए गए। सभी उपभोक्ताओं से पैसे लिए। इसलिए मुझे भी खरीदना पड़ा।
दो माह पहले लिया था
मैंने बाजार से दो माह पूर्व ही नया गैस पाइप खरीदा था। एक बार फिर मजबूरी में बिना जरूरत के नया पाइप खरीदना पड़ा। कर्मचारियों ने कहा कि हमारे यहां का पाइप अच्छा है, इसलिए आपको खरीदना ही पड़ेगा।
प्रेमचंद साहू
किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता
गैस एजेंसी ई-केवाईसी के नाम पर उपभोक्ताओं को जबरन होज पाइप दे रही है तो वह गलत है। इस संबंध में सभी गैस एजेंसी की जांच करवाई जाएगी।
You may also like
यमुनानगर: कच्चे स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द मिले वर्दी, जूते व सुरक्षा उपकरण: सुमित ऋषि
यमुनानगर: रेलवे लाइन पर मिला शव, शिनाख्त नहीं
कैथल: गाैचरान की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा, पंचायत ने एसपी काे दी शिकायत
प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में दिखा अपनत्व का भाव, मुख्यमंत्री धामी बोले- उत्तराखंडी प्रवासियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई अलग पहचान
'इस तरह का व्यवहार कतई स्वीकार नहीं', लाइव मैच के दौरान अल्जारी जोसेफ के मैदान छोड़ने पर मुख्य कोच ने लगाई फटकार