जिले के समदड़ी कस्बे के गौर का चौक में निर्माणाधीन शोरूम की भूमिगत खुदाई के दौरान पास की पुरानी दीवार गिर गई। नीचे मजदूर काम कर रहे थे। अचानक गिरी दीवार के नीचे ठेकेदार समेत तीन मजदूर दब गए। बता दें कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ।
दीवार गिरने और मजदूरों के मलबे में दबे होने की सूचना मिलते ही आसपास के व्यापारी और ग्रामीण एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और तुरंत 108 से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया। एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार शैतान सिंह, विकास अधिकारी करनाराम पटेल, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी महिपाल सिंह सहित पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा प्रभारी से घायलों की स्थिति की जानकारी ली।
You may also like
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक लगी तो भारतीय कैसे होंगे प्रभावित?
सरकार का बैंकों और इसके छोटे ऋण धारकों के प्रति दोहरा रवैया : दिलीप साहा
गूगल I/O 2025: अब दाम गिरने का इंतज़ार खत्म, गूगल लाएगा ऑटोमैटिक प्राइस अलर्ट
मेडिकल कॉलेज में परिजन स्वयं खींचते मिले अपने मरीज का स्ट्रेचर
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोरखपुर में 71 बाल अपचारियों की दुर्दशा के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब