राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। ताजा जारी कैलेंडर में चिकित्सा विभाग की संविदा भर्ती के लिए परीक्षा को संशोधित किया गया है। RSSB जून माह में चिकित्सा विभाग के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा जो 2 जून से 13 जून तक लगातार आयोजित की जाएंगी। बोर्ड के अनुसार ये परीक्षाएं 28 विभिन्न पदों के लिए कुल 19 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगी। बताया गया है कि एक ही संवर्ग के पदों के लिए परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अनुसार परीक्षाओं के शुरू होने और खत्म होने की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अधिक अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से कुछ परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में परीक्षा
बताया गया है कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि 2 जून से 6 जून तक होने वाली 9 परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ली जाएंगी या ऑफलाइन मोड में। जबकि 10 भर्ती परीक्षाएं 8 से 13 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। जो 13 हजार 252 पदों के लिए होंगी। इनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 21 प्रकार के 8,110 पद तथा राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के 7 प्रकार के 5,142 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 2,60,480 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के बाद बोर्ड ने परिणाम की तिथि 13 नवंबर प्रस्तावित की है।
कब होगी कौन सी परीक्षा
2 जून- खंड कार्यक्रम अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा (53 पद और 132 पद)3 जून- वरिष्ठ काउंसलर भर्ती और लेखा सहायक भर्ती परीक्षा (40 पद और 272 पद)4 जून- फिजियोथेरेपिस्ट सहायक भर्ती परीक्षा (72 पद)5 जून- अस्पताल प्रशासक भर्ती और रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा (44 पद और 633 पद)6 जून- ऑडियोलोजिस्ट भर्ती और बायो मेडिकल इंजीनियर भर्ती परीक्षा (70 पद और 48 पद)8 जून- सीएचएमओ भर्ती परीक्षा (2634 पद)9 जून- नर्सिंग भर्ती परीक्षा (402 पद)10 जून- डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती और सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा (177 पद और 565 पद)11 जून- मेडिकल लैप टेक्नीशियन और कंपाउंडर आयुर्वेद भर्ती परीक्षा (735 पद और 261 पद)12 जून- फार्मा सहायक भर्ती और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा (499 पद और 159 पद)13 जून- नर्स भर्ती परीक्षा (6407 पद)
You may also like
भाजपा सरकार के मंत्री विवादित बोल पर मायावती नाराज, बोलीं हो सख्त कार्रवाई
IPL 2025 प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स, CSA ने BCCI को दिया ऐसा जवाब
पुणे: अवैध स्कूल पर हाईकोर्ट का 'नो स्टे', ध्वस्तीकरण का रास्ता साफ
आखिर क्यों दी गई SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी ? 2023 में हैदराबाद में हुए इस कांड से है बड़ा कनेक्शन
मुंबई पर मंडराता बड़े धमाके का साया, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर