Top News
Next Story
Newszop

Hanumangarh भाखड़ा सिंचाई प्रणाली विनियमन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Send Push

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की रेगुलेशन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में भाखड़ा क्षेत्र शार्दुल एवं करणी सिंह शाखा की नहरों में रबी फसल 2024-25 में पानी का वितरण तय करने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न वितरिकाओं के अध्यक्षों, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर 6 दिसम्बर 2024 तक नहर में 1200 क्यूसेक पानी चलाने तथा नवम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में पुनः समीक्षा बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी।

भाखड़ा सिधमुख रेगुलेशन खण्ड के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार सुथार ने बताया कि भाखड़ा सिंचाई प्रणाली में राजस्थान को आवंटित 8.7 एमएएफ सरप्लस रावी व्यास पानी में से 0.21 एमएएफ पानी आवंटित कर दिया गया है। 20 मई 2025 की कमी अवधि तक कुल 1 लाख 68 हजार 900 क्यूसेक पानी उपलब्ध होने की संभावना है। कमी अवधि के दौरान आवक शुष्क वर्ष की आवक से अधिक होने पर पानी का हिस्सा आनुपातिक रूप से बढ़ जाएगा। बैठक में जिला कलक्टर, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, टिब्बी प्रधान निकूराम, जनप्रतिनिधि दयाराम जाखड़, जनप्रतिनिधि कृष्ण जैन, भाखड़ा सिंचाई परियोजना समिति अध्यक्ष मनप्रीत सिंह, विभिन्न वितरिकाओं के अध्यक्ष शंकरलाल सुथार, अंग्रेज सिंह, केसी गोदारा सहित विभिन्न किसान संगठनों के अध्यक्ष मौजूद थे।

Loving Newspoint? Download the app now