मानसून की मेहरबानी से राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे सड़कें, नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब कमजोर होकर राजस्थान में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने तीन दिन और भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में भारी और अति भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
जयपुर में भारी बारिश
राजधानी जयपुर में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सुबह करीब 7:30 बजे 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। लगातार बारिश से शहर के पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। जलमहल का जलस्तर भी पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है। सवाई माधोपुर में भारी बारिश का असर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। ज़िला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर बोदल में NH-552 पर स्थित औगड़ पुलिया भारी बारिश के कारण बह गई है। इसके कारण सवाई माधोपुर-श्योपुर (मध्य प्रदेश) मार्ग बंद हो गया है। रेलवे स्टेशन पर पटरियाँ जलमग्न हो गई हैं। वाहनों को धीमी गति से निकाला जा रहा है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर वाहन एक-दूसरे के ऊपर से बह गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है।
पिछले 24 घंटों में भारी बारिश
पिछले 24 घंटों में बारां, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 1 से 3 इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। नदी-नालों के उफान पर होने से कई छोटे गाँवों और कस्बों का संपर्क टूट गया है।
6 जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार को 6 जिलों (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 31 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, नागौर और टोंक में कुछ स्थानों पर भारी और बहुत भारी बारिश तथा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की प्रबल संभावना है.
You may also like
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ाˈ देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
क्या आप जानते हैं पृथ्वीˈ की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई
मात्र 312 रुपए के लिएˈ 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
हिंदू से मुस्लिम बनने कीˈ सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत
बला की खूबसूरत महिला काˈ गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक