शिवगंज में एक महिला के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर हटाने का मामला सामने आया है। स्थानीय पार्षदों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 27 अप्रैल की है। शिवगंज के घोसी मोहल्ला ग्वाला चौक छावनी क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ युवा शक्ति संगठन ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर लगाए थे।
आरोप है कि घोसी मोहल्ला निवासी अनीशा बानो ने रात करीब 9 बजे ये बैनर हटा दिए। शिवगंज छावनी पार्षद राजेश अहीर व अन्य पार्षदों ने घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है। उन्होंने महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि अनीशा बानो पहले से ही घोसी मोहल्ले में अतिक्रमण कर रही है।
कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। रिपोर्ट पर पार्षद हिरल कुमारी, प्रीतम अहीर, हिमांशु अहीर, वीरू कुमार, चंदू शर्मा, खुशाल अहीर, भरत प्रजापत, प्रमोद शेरा, देव अहीर, कपिल सुरेंद्र व अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं। शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि सूचना मिलने पर वे महिला के घर गए, लेकिन वहां से कोई झंडा बरामद नहीं हुआ। मामले की जांच जारी है।
You may also like
पीएम मोदी ने चुनाव में जीत पर प्रसाद-बिसेसर को दी बधाई, त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों का किया जिक्र
अक्षय तृतीया पर काम्या पंजाबी बोलीं- नई शुरुआत को खास तारीख तक नहीं रखती सीमित
….वो दिन दूर नहीं, जब पाकिस्तान की सांसें भी बंद कर दी जाएंगी : केशव प्रसाद मौर्य
आईआईटी-आईएसएम धनबाद में रिकॉर्ड प्लेसमेंट, 1.26 करोड़ तक का पैकेज मिला
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को लू से बचाने के लिए कॉलर फैन, एसी हेलमेट देने की योजना